Bollywood: राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी पर तोड़ी चुप्पी, वायरल फोटो को बताया ‘फर्जी’

Bollywood Update: स्टार राजकुमार राव की हाल ही में एक फोटो वायरल हुई थी। उसको देखने के बाद लोगों ने दावा किया था कि एक्टर ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। तस्वीर की तुलना ‘फाइटर’ के विलन ऋषभ साहवनी से करनी शुरू कर दी थी। अब इस पर राजकुमार राव ने रिएक्ट किया है। और फोटो को ‘फर्जी’ बताया है और एक बात का खुलासा भी किया है।

image credit-social media platform

हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा, ‘अगर आपने वह तस्वीर देखी है तो वह मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रही है। यह वाइक एक बहुत बड़ा मजाक था क्योंकि इसमें मैं नहीं हूं। मुझे लगता है किसी ने प्रैंक किया है। मैं यकीन से कहता हूं कि इस तस्वीर के साथ किसी ने छेड़खानी की है। ये तस्वीर नकली है।’

राजकुमार राव ने किया था ये काम

राजकुमार ने आगे कहा कि तस्वीर सामने आते ही लोगों ने उनकी पुरानी तस्वीरें खंगालनी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा, ‘लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है।’ हांलाकि उन्होंने फिलर्स करवाए हैं, वो भी कई सालों पहले। सिर्फ अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए। ‘जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तो लोग मेरे लुक्स पर कमेंट करते थे। तो 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स करवाया था। मैंने बेहतर दिखने और महसूस करने के लिए ऐसा किया था। जिससे मेरा चेहरा सही संतुलित नजर आए। और मेरा मानना है कि अगर कोई ऐसा आत्मविश्वास पाने के लिए करना चाहता है तो तो क्यों नहीं, इसमें बुराई नहीं है।’

राजकुमार राव पर ट्रोल्स का नहीं हुआ असर

उस वायरल तस्वीर से एक्टर पर क्या असर हुआ, इस पर राजकुमार ने कहा, ‘ट्रोल्स का कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि ये प्रैंक है। मैं जानता हूं कि ये नकली है। इसके अलावा ऐसे ट्रोल भी हैं, जो सिर्फ ध्यान खींचने के लिए ऐसा करते हैं। मुझे लगता है कि ये सबसे दुखद बात है, जो कोई भी ऐसा करता है।’ राजकुमार ने आगे कहा कि एक्टर्स को अच्छा दिखने के लिए हमेशा दबाव का सामना करना पड़ता है। लेकिन उनके लिए हमेशा काम ही प्राथमिकता रहता है।

Back to top button