Deepfake पर रणवीर सिंह का एक्शन, पोस्ट शेयर कर फैंस को किया आगाह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हाल ही में डीपफेक वीडियो का शिकार होते नजर आए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वे एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करते हैं, लेकिन ये वीडियो डीपफेक था और अब रणवीर सिंह द्वारा इस वीडियो पर एक्शन भी लिया जा चुका है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Ranveer Singh Deepfake Video: टेक्नोलॉजी के जमाने में इंसान जहां एक तरफ काफी ग्रो कर रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके कई चैलेंजेस भी सामने आ रहे हैं. साथ ही ये काफी खतरनाक भी होते जा रहे हैं और इनपर नियंत्रण करना मौजूदा समय में एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है. कटरीना कैफ से लेकर रश्मिका मंदाना तक के डीपफेक वीडियोज आ चुके हैं और इन्हें लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं. हाल ही में चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये एक डीपफेक वीडियो है. अब रणवीर ने इस फेक वीडियो के खिलाफ एक्शन ले लिया है.

रणवीर सिंह के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुलिस शिकायत दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि,“हां, हमने पुलिस शिकायत दर्ज की है और उस हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो (Ranveer Singh Deepfake Video) को बढ़ावा दे रहा था. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का लोकसभा के पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कथित तौर पर पीएम मोदी पर निशाना भी साध रहे थे. लेकिन ये वीडियो डीपफेक निकला था और इसे वॉयस क्लोनिंग से बनाया गया था.

सूत्र: सोशल मीडिया

पोस्ट शेयर कर फैंस को किया आगाह
बता दें कि ये डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद से रणवीर सिंह ने फैंस को डीपफेक वीडियो के संदर्भ में चेताया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर की थी और लिखा था- “डीपफेक से बचो दोस्तों.” बता दें कि पिछले कुछ समय में डीपफेक के कई सारे मामले सामने आए हैं. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का वीडियो सामने आया था जिसमें वे भी एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर आए थे. इस मामले में भी FIR दर्ज करी गई थी.

आमिर भी हुए थे डीपफेक का शिकार
अभिनेता आमिर खान ने भी हाल ही में डीपफेक वीडियो के संबंध में मुंबई पुलिस में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस वीडियो में उन्हें एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते दिखाया गया था. खान के कार्यालय द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई.

अभिनेता के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, ‘हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल का पक्ष ले रहे हैंय वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है.”

Back to top button