SRH vs RCB: आज होगी हैदराबाद और बेंगलुरु की भिड़ंत, जीत के लिए बेकरार आरसीबी

आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें इससे पहले भी इस सीजन में भिड़ चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद को जीत मिली थी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

SRH vs RCB: आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों ही टीमें यह मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) पर अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। जहां आरसीबी (RCB) अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में महज एक मैच ही अपने नाम कर सकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 5 मैच जीत चुकी है। वहीं पिछले मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) लगातार 6 मुकाबला हारते आ रही है। हैदराबाद की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाने पर होगी।

पॉइंट्स टेबल में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो हैदराबाद अब तक खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। आरसीबी की करें तो उनके लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। बेंगलुरु 8 में से 7 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। अगर आज आरसीबी हारती है तो वह अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

एसआरएच वर्सेस आरसीबी पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इस साल आईपीएल 2024 के दो मुकाबले खेले गए हैं। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाकर एमआई को 31 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिले 166 रनों के टारगेट का पीछा 11 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते किया था। इन दोनों ही मुकाबलों को देखने पर पता चलता है कि यहां की पिच बल्लेबाजों को सूट करती है।

SRH Vs RCB हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH Head To Head) के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. हाल ही में खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने आरसीबी (RCB vs SRH) के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया।

दोनों टीमों की संभावित Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

Back to top button