Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती आज; शुभ मुहूर्त पर अर्पित करें केसरिया सिंदूर, जानें विधि और उपाय

Hanuman Jayanti 2024: चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव  23 अप्रैल मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती पर ऐसे योग बन रहे हैं, जो कि हनुमान जी के प्राकट्य के समय बने थे। इस दिन व्रत करने के अलावा बूंदी, हलवा, लड्डू का भोग लगाने की पंरपरा है।

Image credit-social media platform

ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता ने बताया कि पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के तिथि 23 अप्रैल को सुबह 325 बजे से शुरू होगी और 24 अप्रैल को सुबह 5.18 बजे समाप्त होगी। इस कारण हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस समयकाल में पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।

हनुमान जयंती पूजा विधि
सबसे पहले लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। इसके बाद हनुमानजी के साथ श्रीराम की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद फूल, माला, सिंदूर आदि चढ़ाने के साथ भोग में बूंदी, बेसन के लड्डू, तुलसी आदि चढ़ा दें।

बूंदी, लड्डू का प्रसाद, केसरिया रंग का सिंदूर जरूर चढ़ाएं
ज्योतिषाचार्या रुचि कपूर के अनुसार इस दिन चित्रा नक्षत्र भी पड़ रहा है और चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है। हनुमान जयंती के दिन केसरिया रंग का सिंदूर जरूर चढ़ाएं। इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ करने हनुमान जी की कृपा हमेशा अपने भक्तों पर बरसती रहती है। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

पूजा-जाप, दान अनुष्ठान अनंत फलदायी
ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 23 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पूर्णिमा है। इस बार हनुमान जयंती पर मंगलवार और चित्रा नक्षत्र दोनों एक साथ पड़ रहे हैं। वैसी ही स्थिति बन रही है जैसा कि श्री हनुमान जी के प्राकट्य के समय बनी थी। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी के निमित्त किए गए पूजा जाप दान अनुष्ठान अनंत गुना फल और श्री हनुमान जी की विशेष कृपा प्रदान करने वाले रहेंगे।

Back to top button