आइस वाटर फेस डिप, मेकअप से पहले क्‍यों डालती हैं हीरोइनें बर्फीले पानी में फेस?

बॉलीवुड की तमाम एक्‍ट्रेसेस जैसे आल‍िया भट्ट, कृति सेनन, तमन्ना भाट‍िया समेत कई एक्‍ट्रेस हैं जो आपको हर मेकअप से पहले बर्फ से भरे कटोरे में अपना मुंह डालते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। क्या आपको पता है आखिर एक्‍ट्रेसेस ऐसा क्‍यों करती हैं? आइए बातते हैं आपको इस ब्‍यूटी हैक के फायदे।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आइस वाटर फेस डिप को ब्यूटी रूटीन में शामिल करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं। कैटरीना कैफ से लेकर आल‍िया भट्ट और कृति सेनन तक, बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेसेस से आपने आईस वॉटर फेस ड‍िप के फायदे सुने होंगे। सारा अली खान, मौनी रॉय, आल‍िया भट्ट, अनन्‍या पांडे जैसी एक्‍ट्रेसइस ब्यूटी हैक को फॉलो करती हैं। आखिर एक्‍ट्रेसेस ऐसा क्‍यों करती हैं। तो जानिए क्या है आइस वाटर फेस डिप और इसके फायदे? 

क्या है आइस वाटर फेस डिप 

आइस वाटर फेस डिप को थर्मोजेनेसिस के नाम से भी जाना जाता है। आइस थेरेपी सदियों से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे करने के लिए कुछ सेकंड के लिए ठंडे पानी डूबोना है और माना जाता है कि इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।

आइस वाटर फेस डिप कैसे करें?

इसे करने के लिए बर्फ, पानी, कटोरा की जरूरत होगी। फिर एक बाउल में पानी और बर्फ डालें। 5-10 सेकंड के लिए इस कटोरे में अपना चेहरा डुबोएं।  इसे 5 से 6 बार रिपीट किया जा सकता है। सुबह सबसे पहले इस हैक को फॉलो करना सबसे अच्छा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

त्वचा की सुजन को कम करना

जब आप सोकर उठते हैं तो आपको चेहरे पर कई बार पफीनेस और हल्‍की सूजन द‍िखती है। आइस वॉटर का इस्तेमाल त्वचा की सुजन को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे चेहरा ठंडा और स्थिर होता है। इस ड‍िप के बाद जब आप मेकअप चेहरे पर एप्‍लाई करती हैं, तो ये इसे सही तरीके से लगने में मदद करता है।

स्किन पोर्स खुलना

आइस वॉटर से त्वचा की लेयर्स ड्राय नहीं होती हैं, जिससे पोर्स खुलते हैं और मेकअप अच्छे से अब्सॉर्ब हो सकता है. यह मेकअप को दिनभर टिकाए रखने में मदद करता है।

चेहरे में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाना

आइस वॉटर से चेहरे को ठंडक मिलती है और यह स्वच्छता बनाए रखने में मदद करता है. इससे मेकअप को स्मूदली स्थापित करना आसान होता है और त्वचा को तैयार करता है. साथ ही ये बेहद ठंडा पानी ब्‍लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है. ज‍िससे चेहरे पर एक प्राकृतिक लाल‍िमा नजर आती है.

Back to top button