UP Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली, 244 लोगों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

Lucknow:18 फरवरी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या ऐसा करने की योजना बनाने के आरोप में 15 फरवरी से अब तक कुल 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया अथवा हिरासत में लिया गया है।

राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पुलिस ने ये कार्रवाई 15 से 18 फरवरी की शाम छह बजे तक कई ऐसे सॉल्वरो पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पेपर लीक मामले में भी 122 आरोपी गिरफ्तार  

उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गैंग भी एक्टिव हो गए थे। परीक्षा के पहले दिन यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले 96 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जबकि 15 से 17 फरवरी तक कुल 122 को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां आगरा, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, झांसी, गाजीपुर, मऊ, फिरोजाबाद, एटा, जौनपुर, बिजनौर, मैनपुरी, भदोही, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और प्रयागराज से हुईं हैं। सबसे ज्यादा एटा और प्रयागराज कमिश्नरेट से 15-15 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।

सॉल्वर, झांसा देने वाले ,नकलची सभी धरे गए

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड और एसटीएफ की सतर्कता की वजह से इस बार पेपर लीक करने की सारी कोशिशे असफल हो गई और साथ ही भर्ती बोर्ड के खाते में सबसे बड़ी परीक्षा करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है । आपको बता दे की ,नकल कराने वाले गिरोह ने बहुत कोशिश की पर सफल नहीं हुए। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें सॉल्वर, अभ्यर्थियों को झांसा देने वाले, नकलची और वास्तविक अभ्यर्थी शामिल हैं।

एसटीएफ की मदद से की गई कार्यवाई

बयान में कहा गया है कि ये कार्रवाई पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की इकाइयों द्वारा स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से की गईं। उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी।

पुलिस मुख्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, “गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अनुचित साधनों के इस्तेमाल में शामिल लोगों और गिरोहों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “अधिकांश गिरफ्तारियां आरोपियों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग करके परीक्षा की शुचिता को भंग करने की नापाक योजनाओं को अंजाम देने से पहले ही कर ली गयी।”

Back to top button