WhatsApp: लॉन्च हुआ शानदार फीचर! अपने बाबू-सोना को Status पर करे Mention..

WhatsApp यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिलने जा रहा है, कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है। पिछले दिनों WhatsApp पर नया सर्च बार और Meta AI का फीचर भी आया है। हालांकि, Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

जानकारी के लिए बता दे की अब WhatsApp की ओर से जल्द एक नया फीचर्स launch किया जायेगा। ये इंस्टाग्राम के फीचर्स से मिलता-जुलता बताया जा रहा। जिसमें यूजर्स अपने दोस्तों को स्टेटस में टैग कर पाएंगे। अब जिन दोस्तों और परिवार के लोगों को टैग किया जाएगा। जिसके पास नोटिफिकेशन भी आएगा। व्हाट्सएप में एक नया फीचर शामिल किया गया है। इन फीचर्स के बारे में खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया है। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यूआई को दोबारा डिजाइन किया है. पिछले दिनों व्हाट्सएप पर नया सर्च बार और मेटा एआई फीचर भी आ चुका है. हालांकि, Meta AI का फीचर अभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इन सबके बीच व्हाट्सएप में एक और नया फीचर्स सामने आया है. इस फीचर्स में आपको चैट फिल्टर मिलेगा

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

साधारण शब्दों में कहें तो यूजर्स अपने Status अपडेट में खास लोगों को प्राइवेट तरीके से ऐड भी कर सकते है। अब WhatsApp ने एक और नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है. ये फीचर Chat फिल्टर का है. Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस फीचर की जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स

क्या है WhatsApp Chat फिल्टर?
Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च की जानकारी दी है. इस फीचर के बाद आप आसानी से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे. इस फीचर की वजह से किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम होगा। कंपनी आपको अलग-अलग चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है. इस फीचर को रिलीज करने की वजह, लोगों के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस, आसान बनाना है. अब तक आपको किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करना होता था. अब आपको इसके लिए फिल्टर मिलेंगे, जिससे आप एक जगह पर ग्रुप चैट्स को देख पाएंगे.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

नए फीचर्स के साथ Status पर कर सकेंगे Mention

जैसी की बहुत बार ऐसा हुआ कि Status पर आप कुछ साझा करना चाहते लेकिन कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपके परिवार के लोग उपस्थित होते। ऐसे में आप खास और के Status को अपडेट करने से बचते हैं। अब ऐसा बिलकुल  नहीं होगा। अब यूजर्स अपने Status को प्राइवेट तरीक से चुनिंदा लोगों के साथ पोस्ट करेंगे। मौजूदा टाइम में अगर आप किसी के साथ Status पोस्ट नहीं करेंगे। जिससे ब्लॉक करने का ऑप्शन भी दिया जाया है। जिसमे एक-एक कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट भी करना होगा। WhatsApp पर करे अपने बाबू-सोना को Status पर Mention नए फीचर्स के साथ।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

व्हाट्सएप ने तीन डिफॉल्ट फिल्टर पेश किए हैं, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले iOS या Android स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप ओपन करना होगा, इसमें सबस अहम बात है कि व्हाट्सऐप अपडेटेड होना चाहिए. अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्किल करना होगा. आपको टॉप में ऑल, अनरीड मैसेज और ग्रुप्स का ऑप्शन मिलेगा. ऑल फिल्टर में सभी चैट्स आपको दिखाई देगा. वहीं ग्रुप फिल्टर यूज करने पर आपको सभी ग्रुप्स नजर आने लगेंगे. इसके बाद आसानी से अनरीड मैसेज को आप फिल्टर कर सकेंगे

Back to top button