Viral News: WhatsApp का सर्वर डाउन, सोशल पर फनी मीम हुए वायरल..
WhatsApp Down: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप बुधवार रात को एक बार फिर से डाउन हो गया। वॉट्सऐप डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग आउट होने की शिकायत दर्ज कराई। तो वही सोशल मीडिया पर लोगों ने फनी मीम शेयर कर मजे लिए।
आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई डिजिटल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की सेवाएं बुधवार रात को अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गई हैं। यह पहला बार नहीं था जब वॉट्सऐप के डाउन होने की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स ने मैसेज सेंड और रिसीव नहीं होने की शिकायत की है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की सेवा में दिक्कत रात 11.45 बजे शुरू हुईं। हालांकि बहुत सारे यूजर्स ने मैसेज मिलने और सेंड होने में कोई दिक्कत नहीं होने की भी बात कही है। इससे माना जा रहा है कि कुछ यूजर्स के लिए सेवाओं में दिक्कत पैदा हुई है और कुछ के लिए यह सही तरह से चल रहा है।
WhatsApp सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया कंफर्म
WhatsApp की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी गई कि उसे मालूम है कि कुछ लोगों को मौजूदा वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इस मुद्दे पर लगातार काम कर रहे हैं, और जितनी जल्दी संभव होगा, दोबारा सर्विस रिस्टोर करेंगे। रिपोर्ट की मानें, तो रात करीब 1 बजे तक वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम ने दोबारा से काम करना शुरू कर दिया था।
We know some people are experiencing issues right now, we’re working on getting things back to 100% for everyone as quickly as possible
— WhatsApp (@WhatsApp) April 3, 2024
लोगों ने शेयर किए फनी मीम
व्हाट्सएप की सेवाएं डाउन होने के बाद एकतरफ तो सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से इसे कंफर्म करते रहे. दूसरी तरफ, बहुत सारे लोगों ने इस स्थिति के मजे भी लिए. ऐसे लोगों ने व्हाट्सएप सर्विस को लेकर तमाम तरह के फनी मीम पोस्ट किए।
Apps are literally drowning #instagramdown #whatsappdown pic.twitter.com/yThHrO0ASE
— azad_boy💞 (@azadtapu01) April 3, 2024