‘तौबा तौबा’ पर मां बेटे किया ऐसा डांस, विक्की कौशल ने बना ली इंस्टा स्टोरी
Tauba Tauba: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साड़ी पहने एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तौबा-तौबा गाने के हुक स्टेप को फॉलो करती नजर आ रही हैं। महिला का डांस देख खुद विक्की कौशल भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाए।
Tauba Tauba Viral Hook Step Video: विक्की कौशल का गाना तौबा तौबा लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई इस गाने पर अपनी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने का जुगाड़ लगा रहा है। फैंस इस ट्रैक के यूनीक हुक स्टेप को क्रिएट करते हुए रील्स बना रहे हैं। हाल ही में एक महिला ने इस गाने पर ‘तौबा-तौबा’ हुक स्टेप करते हुए इतना शानदार डांस किया। यह वीडियो और भी क्यूट तब लगने लगता है, जब महिला चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल के गाने के हुक स्टेप कॉपी करती नजर आई। खुद एक्टर विकी कौशल भी डांस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
विक्की कौशल ने बांधे तारीफों के पुल
सोशल मीडिया भरा पड़ा है, लेकिन वायरल हो रहा महिला का यह वीडियो यकीनन आपका दिल जीत लेगा, जिसमें महिला की प्यारी मुस्कुराहट और शानदार डांस स्टेप लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. महिला ने तौबा-तौबा गाने के हुक स्टेप को इस कदर फॉलो किया कि कई एक्टर्स समेत खुद विक्की कौशल भी उनकी तारीफ करे बिना खुद को रोक नहीं पाए.
वायरल वीडियो में महिला के सिर पर खतरनाक डांस का भूत सवार है, मानों आज ऑस्कर लेकर ही मानेगी। देहाती महिला का डांस देखकर आपको टेरेंस और गीता मां जैसे कोरियोग्राफर की याद आ जाएगी। इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 46.75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 27 लाख से ज्यादा बार वीडियो पर हार्ट रिएक्ट करके यूजर्स ने अपना प्यार लुटाया है. विक्की कौशल ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, ‘वाह!!’ इसके बाद उन्होंने तीन फायर इमोजी भी बनाए हैं।