दुल्हन के साथ पति नहीं कोई और मना रहा था सुहागरात.. दो माह तक चलता रहा ये गन्दा खेल
Crime News: शादी की पहली रात दूल्हा दुल्हन के लिए बेहद खास होती है. लेकिन क्या हो जब दुल्हन को पता चले कि सुहागरात उसके साथ पति नहीं बल्कि किसी और ने मनाई है. कोई भी महिला यह बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ऐसा ही हुआ है. दुल्हन के साथ दो महीने तक उसका पति नहीं बल्कि देवर सुहागरात मना रहा था.
उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई. उधमसिंह नगर की एक महिला ने शिकायत में बताया है कि उसकी शादी अप्रैल में पीलीभीत के रहने वाले एक शख्स से हुई थी महिला ने अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शादी के बाद उसके ही देवर ने कई बार उसका रेप किया है. इस वारदात की साजिश में उसका पति भी शामिल है. महिला को बेहोश करने के बाद उसका पति कमरे से बाहर चला जाता था और महिला का देवर अंदर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.
बेनकाब हुआ पति का घिनौना चेहरा
महिला ने अपने पति और देवर पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन उसने अपने पति का लाया हुआ मीठा नहीं खाया. उसने जानबूझकर सोने का नाटक किया. रात को अचानक उसका पति बाहर चला गया और उसके पीछे उसका देवर अंदर आ गया. देवर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया तो देवर कमरे से भागकर बाहर चला गया. जब उसने ससुराल वालों के सामने इस घटना का विरोध किया तो उलटे ससुराल वाले उसे ही धमकाने लगे.
बेहोशी के हालत में देवर बनाता था फिजिकल रिलेशन
नशीला पदार्थ खाने के बाद वह बेहोश हो गई थी. आरोप लगाया कि बेहोशी की हालत में देवर ने उसका रेप किया. पीड़िता ने बताया, जब वह सुबह उठी तो शारीरिक संबंध बनाने का अहसास हुआ. सुसुराल में फिर रोज रात को ऐसा होने लगा. दुल्हन ने गौर किया कि मिठाई खाने के बाद उसे होश नहीं रहता. कुछ भी याद नहीं रहता. कुछ तो गड़बड़ हो रही है. कई बार उसने बिस्तर के पास अगले दिन अपने देवर को देखा तो उसे शक हुआ। जबतक उसे पता चलता तबतक दो महीने का समय बीत चूका था और फिर
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिला ने पूरी वारदात अपने मायके वालों को बताई और ससुराल से उनके साथ मायके चली गई. महिला की शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर पड़ताल की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
संसद में बजट पर बवाल, विपक्ष के जोरदार सवाल…
काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, टेक ऑफ के दौरान लगी आग
‘तौबा तौबा’ पर मां बेटे किया ऐसा डांस, विक्की कौशल ने बना ली इंस्टा स्टोरी