पोर्न स्टार रिया बर्डे निकली बांग्लादेशी, दोस्त ने पहुंचाया एक्ट्रेस को जेल?
Who is Porn Star Riya Barde: महाराष्ट्र में पोर्न स्टार रिया बर्डे यानी बन्ना शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रिया बांग्लादेशी है और वह अवैध रूप से भारत में रह रही थी।
बांग्लादेशी एडल्ट फिल्म स्टार आरोही बर्डे (Riya Barde) उर्फ बन्ना शेख फर्जी पासपोर्ट मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं। आरोही को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एडल्ट फिल्म स्टार पर फर्जी (Porn Star Arohi barde) भारतीय पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगा है। दरअसल, उनके जरिए जमा किए गए दस्तावेज नकली निकले और इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया। उनके ऊपर आईपीसी 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रिया के दोस्त ने किया भंडाफोड़
रिया के एक दोस्त ने ही उसका भंडाफोड़ किया. अब रिया के साथ-साथ उसकी पूरी फैमिली के खिलाफ कार्रवाई होगी. रिया के परिवार में उसकी मां, भाई और एक बहन भी हैं. सभी के सभी फर्जी काजगों का इस्तेमाल कर खुद को हिंदू बता यहां लंबे समय से रह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, भारतीय कागजात बनाने के लिए रिया की मां ने अमरावती के एक शख्स से शादी की थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रिया के अलावा उसकी मां अंजलि बर्डे उर्फ रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, भाई रविंद्र उर्फ रियाज शेख और बहन रितु उर्फ मोनी शेख को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पोर्न स्टार रिया की मां और पिता दोनों फिलहाल कतर में रह रहे हैं. जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की भी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि रिया को पहले मुंबई पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. पूरा मामला तब सामने आया जब रिया के दोस्त प्रशांत मिश्रा को पता चला कि वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है और देश में अवैध रूप से रह रही है. उन्होंने पुलिस में उसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसके दस्तावेजों की जांच की और पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया.