Terrorists Killed News: पाकिस्तान में आतंकियों को मार रहा भारत..? ब्रिटिश अखबार के दावे पर सरकार का खंडन

News Update: पाकिस्तान में आतंकवादियों के मौत के लिए ब्रिटिश अखबार का दावा है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (Raw) का इसके पीछे हाथ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री ही इसके ऑर्डर दे रहे हैं क्योंकि रॉ का कंट्रोल उन्ही के पास होता है। दावा ये भी किया गया कि सरकार उन दुश्मनों का विदेशों में खात्मा कर रही है जो भारत के लिए खतरा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

पाकिस्तानी आतंकियों को भारत पाकिस्तान में ही घुसकर मार रहा है। ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इससे संबंधित दस्तावेज भी उसके पास हैं। दिल्ली की एक बड़ी रणनीति के तहत भारतीय खुफिया एजेंसी ने 2019 के बाद साहसिक तरीके से यह काम कर रहा है। इसमें सिर्फ वही निशाने पर हैं जो शत्रु हैं। पाकिस्तान को भारत अब हर मुद्दे पर मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक हो या अंतरराष्ट्रीय मंच, पाक को बेबाक तरीके से जवाब दिया जा रहा है। वहीं, पड़ोसी मुल्क में भारत के दुश्मनों का भी खात्मा हो रहा है। इसको लेकर अब ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने बड़ा दावा किया है और कहा कि इसके पीछे भारत का ही हाथ है। 

पाकिस्तान में घुसकर मारने का बना प्लान

एक भारतीय खुफिया अधिकारी ने बताया, “पुलवामा के बाद देश के बाहर मौजूद ‘दुश्मनों’ के हमला करने या कोई गड़बड़ी पैदा करने से पहले उन्हें निशाना बनाने का दृष्टिकोण पैदा हुआ. हम हमलों को रोक नहीं सकते थे, क्योंकि उनका सुरक्षित ठिकाना पाकिस्तान में था, इसलिए हमें खुद ही उन तक पहुंचना पड़ा.” अधिकारी ने आगे बताया कि इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सरकार के सबसे उच्चतम स्तर से मंजूरी की जरूरत होती है।

भारत ने किया है आरोपों का खंडन

द गार्जियन का यह भी कहना है कि उसके सवालों के जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों का खंडन एक पूर्व बयान को दोहराते हुए कहा है कि यह झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार था। मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा पिछले खंडन पर जोर दिया कि अन्य देशों में चुनिंदा हत्याएं भारत सरकार की नीति के अनुरूप नहीं थीं।

 प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के पास ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ का सीधा कंट्रोल है। यही वजह है कि गार्जियन की रिपोर्ट में दावा किया गया है पड़ोसी मुल्क में हत्या का ऑर्डर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस से आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के हवाले से लिखी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में हत्याओं का सिलसिला बढ़ गया है। अज्ञात हमलावरों ने 2020 से अब तक 20 लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Back to top button