तुलसी का फेसपैक आपको बनाए रखेगा जवां, जानिए क्या है तरीका

Eating Tulsi leaves can have these 5 side effects! | The Times of India
tulsi plant

तुलसी के पत्तों से होने वाले सेहत के फायदों के बारे में तो सबने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी पत्तियां चेहरे और बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करने में भी बेहद कारगर हैं।

आए दिन चेहरे पर नजर आने वाले कील-मुंहासे के साथ अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहना चाहती हैं तो तुलसी को अपने ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें।

बुढ़ापे के असर को कम करना चाहती हैं तो इसके लिए तुलसी को लगाना नहीं बल्कि कुछ अलग तरह से इस्तेमाल करना है।

आइए जानते हैं इन्हें बनाने और इस्तेमाल के तरीके।

1. त्वचा को गहराई से करती है साफ

– इसके लिए तुलसी की पत्तियां लें और उन्हें तोड़कर पानी के साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।

– इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

– इसे हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।

2. कील-मुंहासों का इलाज

– इसके लिए एक चम्मच तुलसी की पत्तियां लें, एक चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल की।

– इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और अच्छी तरह सूखने दें।

– इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। जल्द रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में कम से कम तीन बार तो जरूर इस्तेमाल करें।

दूसरा तरीका- तुलसी और नीम की बराबर मात्रा में पत्तियां लेकर इसे पीस लें।

इसमें कुछ बूंद नींब के रस की मिलाएं और चेहरे पर लगा लें।

सूखने के बाद पानी से धो लें।

3. बढ़ती उम्र के असर का करती है कम

– इसके लिए तुलसी के पत्तों को कुछ देर पानी में उबालें और सुबह-सुबह पी लें।

4. रंगत निखारती है तुलसी

– इसके लिए तुलसी की पत्तियों, बेसन और पानी को एक साथ मिक्स कर पीस लें।

– इसे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और खुद से सूखने दें।

– पंखे और एसी द्वारा जल्द सुखाने की कोशिश करना।

– इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इसका इस्तेमाल और रोजाना करें और फिर देखें असर।

Back to top button