Lok Sabha Chunav: गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर से किया नामांकन, जानिए कितनी है संपत्ति?

Amit Shah Nomination: लोकसभा चुनावों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। अमित शाह ने 19 अप्रैल को नामांकन के आखिरी दिन 12:39 बजे विजय मुहूर्त में पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनकी पत्नी सोनल शाह भी मौजूद रहीं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

बता दें कि 59 साल के अमित शाह दूसरी बार गांधीनगर की सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। शाह ने अपने नामांकन में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। शाह ने चुनावी हलफनामे में अपनी आय का ब्योरा भी दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें 2022-23 में 75.09 लाख रुपये की आय हुई। पत्नी को 39.55 लाख रुपये की आमदनी हुई।

अचल से ज्यादा चल संपत्ति
अमित शाह ने चुनावी शपथ पत्र में कुल 43.21 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें 20.34 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 16.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। 43.21 करोड़ रुपये में 6.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति पत्नी के पास है। शाह ने बताया है कि 20.34 करोड़ रुपये की चल संपत्ति में उनके पास 15.77 करोड़ उन्हें मिली है। इसमें 770 ग्राम सोना और 7 कैरट डायमंड ज्वैलरी के साथ 25 किलो चांदी और 160 ग्राम खुद से अर्जित की गई ज्वैलरी शामिल है। पत्नी सोनल के पास 22.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 1,620 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी और 63 ग्राम गोल्ड डायमंड ज्वैलरी है। शाह ने बताया है कि उनके पर 15.77 लाख और 26.33 लाख रुपये का कर्ज भी है।

शाह के खिलाफ हैं तीन केस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि उनके खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। शाह ने अपनी शैक्षिक योग्यता बीएससी के द्वितीय वर्ष तक बताई है। शाह ने नामांकन भरने से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आशीर्वाद लिया था। उन्होंने नामांकन के मौके पर कहा कि संसद सदस्य बनने से पहले मैं इस सीट के विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक विधायक था। जब भी मैंने गांधीनगर के लोगों से वोट मांगा, उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 2019 से उनके निर्वाचन क्षेत्र में 22,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। शाह ने 2019 में गांधीनगर सीट 5.56 लाख वोटों के भारी अंतर से जीती। 7 मई को होने वाले चुनाव में कांग्रेस की सोनल पटेल उनकी प्रतिद्वंद्वी हैं। गांधीनगर से अभी तक कुल 53 कैंडिडेट ने नामांकन दाखिल किया है।

Back to top button