सर्दियों में बढ़ जाएगा रात के खाने का मजा जब मीठे में होगा मूंग दाल हलवा

मूंग दाल हलवा प्रत्येक अवसर के लिए मीठे का सबसे अच्छा विकल्प होता है और फिर सर्दियों के डिनर की समाप्ति मूंग दाल हलवा से हो तो क्या कहने।

यह डिजर्ट बच्चों का ही नहीं बड़े लोगों को भी खासा पसंद होता है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है पंजाबी स्टाइल में ये टेस्टी मूंग दाल हलवा।

मूंग दाल हलवा बनाने के लिए सामग्री-

-आधा कप 5 से 6 घंटे भीगी हुई धुली मूंग दाल

-1/2 कप घी

-आधा कप (पानी और दूध के साथ मिली हुई) चीनी

-1/2 कप दूध

-1 कप पानी

-1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर

-2 टेबल स्पून रोस्टेड बादाम 

मूंग दाल हलवा बनाने का तरीका-

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए दाल को धोकर उसे दरदरा पीस लें। अब दूध वाले मिश्रण को गर्म करके चीनी घुलने दें, इसमें उबाल आने दें और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें।

एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह फ्राई करें। फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले और अच्छे से मिलाएं।

इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए, घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें।

इसमें इलाइची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें। हलवे को सर्विंग डिश में निकालकर बचे हुए बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

Back to top button