घर पर ही बनाएं ये पांच फेसपैक, गर्मियों में हैं बहुत फायदेमंद

नई दिल्ली। गर्मियां आ रही हैं, इन दिनों में चेहरे का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि गर्मियों में धूप व लू के असर से चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है। आज हम आपको ऐसे पांच फेसपैक के बारे में बता रहे हैं जो आप अपने घर पर ही बना सकते हैं।  

गर्मियों में ये हैं पांच फेसपैक

  1. मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाबजल और चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक बना लें। इस पैक के सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें। गर्मियों में ये फैसपैक बहुत फायदेमंद है।
  2. हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को बेदाग़ रखते हैं। त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया भी दूर होते हैं। हल्दी में थोड़ा-सा ज़ैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पैक को लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  3. आलू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। जो त्वचा के दाग़ को दूर करते हैं। इसके लिए आलू को पतले स्लाइसेज़ में काट चेहरे की मसाज करें। थोड़ी देर लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरा दमकने लगेगा।
  4. त्वचा को निखारने के लिए रोज़ाना रात को सोने से पहले एक कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें। ऐसा करने से आपके चेहरे को नमी मिलती है और साथ ही दूध के पोषण तत्व भी मिलते हैं।
  5. अगर आपकी त्वचा टैन हो गई है तो टमाटर का इस्तेमाल करें। टमाटर को पीसकर एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फेसपैक बना लें। पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें। 15 दिन तक लगातार ऐसा करते रहें आपको फर्क खुद दिखने लगेगा।
Back to top button