शादी में मेकअप की थकावट से बेजान हो गई स्किन के ग्लो को ऐसे पाएं वापस

Bridal Makeup

शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार पल होता है, इससे जुड़ी हर चीज आपकी यादों में बनी रहती है, लेकिन दुल्हनों को भारी मेकअप की वजह से अक्सर शादी से पहले थकावट होने लगती है। जिसके चलते स्किन भी डल दिखाई देने लगती है।

शादी के बाद स्किन को फ्रेश फील करने और ग्लो को वापस लाने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको स्किन केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आज कुछ टिप्स शेयर करने वाले हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

1-मेकअप को करें दूर

शादी में कई फंक्शन होते हैं जिसमें खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। शादी के बाद स्किन के ग्लो की वापसी के लिए इसे अच्छे से रीमूव करें।

2-स्किन को करें हाइड्रेट

शादी के दौरान खान पान में फर्क आ जाता है। ऐसे में आपकी स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसे में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना और इसका नियमित इस्तेमाल करना जरूरी है। खुद को हाइड्रेट रखने के लिए सही मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है।

3-डाइट पर दें ध्यान

शादी के बाद एक संतुलित डाइट पर वापस लौटना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप चाहें तो डॉक्टर की सलाह पर मल्टीविटामिन टैबलेट खा सकती हैं।

4-आखों की थकावट करें दूर

जब आंखें थक रही होती हैं तो चेहरा अपने आप डल दिखने लगता है। ऐसे में दो टी बैग्स को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें और आंखों पर लगाएं। ये आंखों की सूजन और थकान को कम करने में मदद करेगा।   

Back to top button