Viral News: “वन नेशन वन इलेक्शन” कमेटी के सदस्य हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में की तीसरी शादी

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और मशहूर वकील और हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की है . एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 68 वर्षीय साल्वे ने अभी हल ही में लन्दन में आयोजित एक भव्य शादी समारोह में अधिकारिक तौर पर ट्रीना के साथ सात फेरे लिए .

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

तो आइए अब जानते है कि हरीश साल्वे आखिर कौन है? हरीश साल्वे केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी के भी सदस्य हैं। हरीश साल्वे ने हाल ही में एक संपन्न विवाह समारोह में ट्रिना के साथ शादी की। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी और कैरोलिन ब्रॉसार्ड 2020 से शादी की थी। साल्वे और उनकी पूर्व पत्नी मीनाक्षी ने शादी के 38 साल बाद जून 2020 में तलाक ले लिया था। उनकी दो बेटियां- साक्षी और सानिया हैं।

सूत्र : सोशल मीडिया

आखिर क्यों चर्चा में आयें शाल्वे तो आपके जानकारी के लिए बता दें साल 2015 में हरीश साल्वे ने सलमान खान के 2002 के हिट-एंज-रन मामले को उठाया था। जिसके बाद उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी। 10 दिसंबर 2015 को बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद खान को 2002 के हिट-एंड-ड्राइव मामले के सभी आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया हैं। साल्वे ने नवंबर 1999 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रुप में कार्य किया था। उनको जानकारी में वेल्स और इंग्लैंड की अदालतों के लिए रानी के वकील के रुप में उन्हें नियुक्त किया गया।

Back to top button