CSK vs KKR: चेन्नई और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला, जीत की उम्मीद में चेन्नई..

IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है।  यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम लगातार दो हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल में जीत के साथ वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

Image Credit- Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 22वें मुकाबले में 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) भिड़ेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेंगे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेंगे। कोलकाता की टीम जीत के रथ पर सवार है, जबकि चेन्नई की टीम पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में चेन्नई में खेला जाने वाला ये मैच काफी रोमांचक होगा। ऐसे में जान लीजिए कि कि चेन्नई की पिच रिपोर्ट क्या कहती है। 

मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है

कहा जा रहा है कि चेन्नई की धीमी पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के पास जबरदस्त बैटिंग लाइनअप है। केकेआर की टीम हर मैच में तूफानी बल्लेबाजी करती हुई आ रही है, जबकि सीएसके ने भी कुछ मौकों पर दिखाया है कि वे भी बैटिंग के पावरहाउस हैं। यही वजह है कि चेन्नई में खूब रन बन सकते हैं।

लगातार दो हार के बावजूद सुपरकिंग्स की टीम पर दबाव नहीं होगा, लेकिन प्रबंधन टीम की कमजोरियों का हल निकालने की कोशिश करेगा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को अपने खेल में सुधार करते हुए सुपरकिंग्स को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। गायकवाड़ 118.91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं, जबकि रविंद्र पिछले दो मैचों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स :
 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षना।

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं और दोनों टीमों को बल्ले से निडर प्रदर्शन का फायदा मिला है। सुनील नारायण से पारी का आगाज कराना केकेआर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। मौजूदा सत्र में केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज नारायण को जल्दी पवेलियन भेजना सुपरकिंग्स के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। फिल सॉल्ट ने भी पारी का आगाज करते हुए नारायण का अच्छा साथ दिया है।

Back to top button