BJP Manifesto: महिलाओं, युवाओं और गरीबों से किए वादे; पीएम मोदी बोले- देशहित के लिए UCC जरूरी

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा ने रविवार (14 अप्रैल 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी-शक्ति पर फोकस किया है।

इमेज क्रेडिट सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (14 अप्रैल) भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा कार्यालय में मौजूद रहे। गरीब, युवा, किसान एवं आधी आबादी के प्रोत्साहन के लिए काफी कुछ होगा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित हो सकती है

घोषणापत्र की महत्वपूर्ण बातें

भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है और समयबद्ध तरीके से एमएसपी में वृद्धि जारी रहेगी।

किसानों को जरूरी जानकारी देकर पौष्टिक सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही प्याज, टमाटर, आलू आदि जैसी जरूरी सब्जियों के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे। जहां सब्जियों के भंडारण और वितरण की सुविधाएं दी जाएंगी।

मिलेट्स उत्पाद में दिया जायेगा ध्यान

अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष की सफलता के आधार पर खाद्य सुरक्षा, पोषण सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री अन्न को बढ़ावा दिया जाएगा और भारत को अंतरराष्ट्रीय मिलेट हब बनाएं जाएंगे। श्री अन्न को सुपरफूड के रूप में स्थापित किया जाएगा और छोटे किसानों को मिलेट की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मोटे अनाज की पौष्टिकता और सेहत के लिए अनुसंधान और जागरुकता को बढ़ावा दिया जाएगा।

भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं और फूड प्रोसेसिंग जैसे कृषि आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा।

3 करोड़ घर बनाने का वादा

आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ घर बनाने का वादा इसमें किया गया है। सस्ता गैस भी सभी के घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया हैं। साथ ही सौर ऊर्जा के माध्यम से आय भी अर्जित किया जा सकेगा। मुद्रा योजना के अंतर्गत लोगों को लाभ मिला है और उसे अब 20 लाख किया जा रहा है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से लोगों को कैसे सशक्त बनाए जाए इस पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि, विभिन्न वर्ग के लोगो को लिए इस संकल्प पत्र के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया हैं।

25 वर्षों का लक्ष्य लेकर चल रहे

वन अंचल क्षेत्र में इको टूरिज्म का विकास पर ध्यान दिया जाएगा। जिससे आदिवासि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें। समाज का कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहेगा और 25 वर्षों का लक्ष्य हमारे पास हैं और आज विरोधियों के पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, वर्ष 2014 में मोदी जी पीएम बने तो आर्थिक ताकत के रूप में देश को खड़ा किया। आने वाले समय में 3 स्थान में स्थपित करने का लक्ष्य हैं। अभी जो बाते रखीं हैं वह केवल ट्रेलर हैं और 4 जून को जब रिजल्ट आयेगा तब पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Back to top button