IPL 2024: CSK को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए ड्वोन कॉन्वे

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वोन कॉन्वे चो​ट के कारण अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग खेलने नहीं आ पाए थे, लेकिन उनकी वापसी की उम्मीदें थी। अब वे पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया गया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

IPL 2024: खबर है कि रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका लगा है। डेवन कॉन्वे IPL के पूरे इस सीज़न से बाहर हो गए हैं, लिहाज़ा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। चेन्नई ने कॉन्वे की जगह पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन को अपने दल में शामिल किया है।

ड्वोन कॉन्वे हैं चोटिल 

फ़रवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे टी20आई के दौरान कॉन्वे के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। चेन्नई को यह उम्मीद थी कि कीवी बल्लेबाज़ मई तक उनके साथ दोबारा जुड़ जाएंगे लेकिन अब वह पूरे सीज़न के लिए बाहर हो गए हैं। सीएसके के लिए पिछले दो साल से खेल रहे कॉन्वे को लेकर पहले ही इस तरह की खबरें आ रही थीं कि वे कम से कम आधा सीजन मिस कर सकते हैं।

कॉनवे के IPL करियर पर एक नजर

बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने 2022 में अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। CSK की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में 7 मैचों में 42.00 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे। अपने उद्घाटन संस्करण में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे।अपने IPL करियर में उन्होंने कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें 48.63 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 924 रन बनाए हैं।

Back to top button