Delhi Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दिल्ली, ASI की मौत; आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

राजधानी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक शख्स ने दिनदहाड़े फायरिंग की। आरोपी ने एएसआई के अलावा 30 साल के अमित कुमार नाम के एक युवक पर भी गोली चलाई फिर खुद को भी गोली मार ली।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है एक शख्स ने दिनदहाड़े सड़क पर दो लोगों पर फायरिंग की और फिर खुद की भी गोली मारकर जान ले ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी कौन है, उसने क्यों इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया। इसकी पुलिस जांच कर रही है। घटना मीत नगर फ्लाईओवर की है। मृतक दिेनेश शर्मा दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर थे।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा की मौत

इस गोलीबारी मे दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि 30 साल के अमित कुमार का इलाज हॉस्पिटल में जारी है। ASI दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। जब गोलीबारी की घटना हुई तो वह अपनी मोटरसाइकिल DL4SV-3934 पर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने गोली चला दी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार ने अचानक से 7.65 एमएम की पिस्टल से अचानक ही गोली चलानी शुरू कर दी। पहली गोली एक बाइक पर चलाई, लेकिन बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी कि वह बाल-बाल बच गया तभी पीछे से दिनेश शर्मा आ रहे थे जिस पर मुकेश ने गोली चला दी। जिससे दिनेश शर्मा की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद मुकेश ने स्कूटी पर जा रहे अमित पर गोली चलाई। गोली अमित के कमर में लगी फिलहाल अमित का इलाज अस्पताल में जारी है।

Back to top button