Odisha Road Accident: जाजपुर में ओवर ब्रिज से गिरी बस… पांच लोगों की मौत, 38 से अधिक घायल

ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार शाम को एक बस के ओवर ब्रिज से गिर जाने के कारण भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

ओडिशा के जाजपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सोमवार शाम एक बस के ओवरब्रिज से गिर जाने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 55 यात्रियों को ले जा रही बस पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया जा रही थी. बस के चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और वाहन रसूलपुर क्षेत्र में रात करीब 8 बजे जाजपुर के बाराबती चौक के पास ओवरब्रिज से नीचे गिर गया.

दमकल कर्मियों ने घायलों को निकाला बाहर

हादसे की सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल कर्मियों ने गैस कटर की मदद से घायलों को बचाया। वहीं, बचाव अभियान में 16 एम्बुलेंस और क्रेन का इस्तेमाल किया गया।

सीएम ने घायलों के इलाज का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन पांच लोगों के परिजनों के लिए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। पटनायक ने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

क्रेन से बस को निकाला गया पुल से बाहर

जाजपुर कलेक्टर और एसपी की अगुवाई में दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान जिसमें क्रेन की सहायता से पुल के नीचे से बस को निकाला गया। गंभीर रूप से घायलों को पहले जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने की मौत की पुष्टि

धर्मशाला पुलिस स्टेशन आईआईसी तपन कुमार नायक ने कहा कि उनमें से तीस यात्रियों को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल ले जाया गया है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) देबाशीष महाराणा ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि करते हुए कहा कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

जाजपुर SP विनीत अग्रवाल ने बताया कि जिस बस के साथ ये हादसा हुआ वह पूरी से पश्चिम बंगाल जा रही थी, बस में लगभग 42 – 43 लोग थे जिसमे से 35 लोगों को कटक के SCB मेडिकल कॉलेज रेफेर किया गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 5 लोगों कि मृत्यु हो चुकी है।

Back to top button