Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 102 सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए 102 सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया. कई सीटें यहां पर हाई प्रोफाइल मानी जा रही है, जहां पर बड़े-बड़े कद्दावरो के बीच में मुकाबला है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार अब थम चुका है। 19 अप्रैल को जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रही है। शुक्रवार को 21 राज्यों के 102 संसदीय क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और वोटर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर देंगे। 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। कई सीटें यहां पर हाई प्रोफाइल मानी जा रही है जहां पर बड़े-बड़े कद्दावरो के बीच में मुकाबला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की तो वहां उन्होंने सबसे ज्यादा प्रमुखता से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने उस रैली में भ्रष्टाचार को खत्म करने की कसम खाई थी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गारंटी दी थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गन्ना किसानों का मुद्दा भी लगातार उठाया।

प्रधानमंत्री ने उम्मीदवारों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे भाजपा नीत एनडीए के सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर उनसे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं तक उनका संदेश पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, इनमें से कई परेशानियां दूर हो गई हैं। लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और सभी के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में यह चुनाव निर्णायक होगा।’’

पहले चरण में कहाँ-कहाँ होगा मतदान

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सीट पर चुनाव होना है। राजस्थान की बात करें तो गंगानगर, बीकानेर, चूरू झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, नागौर, अलवर सीट पर वोटिंग होनी है। इसी तरह मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और मंडल सीट पर वोटिंग होनी है। असम की बात करें तो वहां पर कांजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट में वोटिंग होने जा रही है।

अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की सभी एक-एक सीटों पर कल मतदान होगा। जम्मूकश्मीर की 5 में से सीट उधमपुर और पश्चिम बंगाल की 42 में से 3 सीटों पर कल मदान होगा। ये सीट कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी है।

Back to top button