Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर, मौलाना ने की गिरफ्तार करने की मांग

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा अली पर विवादित बयान देने का आरोप कुछ मौलानाओं ने लगाया गया। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Image credit-social media

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने उनकी गिरफ्तारी की मांग है। मौलाना सैफ अब्बास नकवी और अन्य मौलवियों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है। कोतवाली में दी तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया-सुन्नी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

नकवी ने आरोप लगाया

नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने शिया-सुन्नी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मौलाना अब्बास के मुताबिक, धीरेंद्र ने मजारों पर चादर चढ़ाने वालों पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। इससे हिंदुओं की श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है। मौलाना ने बताया कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखते हैं।’मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी सफ़ाई

उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। असल में कोई इंसान जिसके जिस्म में जिन था उससे मैंने पूछा की तुम्हारा क्या नाम है उसने कहा की अली तो मैने कहा की हमारे पास बजरंग बली है वो तुम्हारे भी बाप है। मौला अली अहिंसा और मुसलमानो के भगवान है उनकी इज़्ज़त मेरे दिल में है। अगर किसी को मेरे कथन या बयान से दुख पहुंचा है तो मैं क्षमा का प्रार्थी हूं।

Back to top button