PM Modi: गया में NDA के मंच पर दिखें बेटिकट सांसद, मन की चोट पर PM मोदी का मरहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे अपनों को जोड़े रखते हैं इसकी बानगी गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान के मंच पर एक बार फिर दिखी. यहां नाराज बताए जा रहे अश्विनी चौबे पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने उन्हें अपने पास बुलाया और उनको देखकर मुस्कुराए और उनकी पीठ ठोकी. मोदी-मोदी के नारों के बीच अश्विनी चौबे को पीएम मोदी ने पास की कुर्सी पर बिठाया और बात की.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Lok Sabha Election2024: ”मैं बेटिकट हो जाऊंगा इसकी कल्पना भी नहीं की थी, खुद में खोट ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं.” बक्सर संसदीय सीट से लोकसभा टिकट कट जाने के बाद अश्विनी चौबे एक वीडियो में कहते नजर आ रहे थे कि वह बक्सर में ही रहेंगे. साथ में यह भी कह रहे थे कि नामांकन अभी बाकी है. कहा जा रहा था कि अश्विनी चौबे नाराज हैं और वह कुछ बड़ा कर सकते हैं. लेकिन, ऐसे अंदेशों को जवाब गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से मिल गया. पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहकर अश्विनी चौबे ने यह साफ संकेत दे दिया है कि वह पीएम मोदी के सिपाही हैं और साथ ही रहेंगे.

गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया गया. गया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने गमछा देकर पीएम मोदी का स्वागत किया. वहीं, आश्विनी चौबे ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अश्विनी चौबे की पीठ ठोकी और उन्हें देखकर मुस्कुराए. पीएम मोदी ने अश्विनी चौबे को अपने पास बुलाया और अपनी नजदीक की कुर्सी पर बिठाकर बात की. साफ है कि पीएम मोदी ने नाराज अश्विनी चौबे के मन पर लगी चोट पर न केवल मरहम लगाई बल्कि एकजुटता का साफ संदेश भी दे दिया और बक्सर सीट पर बिगड़ रहे चुनावी समीकरण को भी साध लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का टिकट कट गया और वहां से भाजपा ने मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवा बनाया है. वहीं, अश्विनी चौबे के नाराजगी की खबरें सामने आने लगीं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बक्सर में ही रहेंगे. उनका यह बयान उनके बागी तेवर की ओर इशारा कर रहा था. लेकिन, पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहकर अश्विनी चौबे ने साफ कर दिया कि वह पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ने वाले. बता दें कि गया में मंच पर भाजपा के लिहाज से एक सुखद दृश्य वह भी दिखा जब पशुपति कुमार पारस भी पीएम के मंच पर रहे.

पीएम मोदी के मंच पर पशुपति कुमार पारस की मौजूदगी भी एनडीए की एकजुटता का संदेश दे रही थी. पारस भी पीएम मोदी के करीब खड़े रहे. बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग में लोजपा (रामविलास) को सभी पांच सीटें दिये जाने से पशुपति कुमार पारस नाराज थे और एनडीए गठबंधन से अलग होने का संकेत दिया था. हालांकि, बाद में वह फिर से मोदी का परिवार में शामिल हो गए और एनडीए का हिस्सा ही बने रहने का ऐलान भी किया. इसके बाद आज गया में पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहकर एनडीए की मजबूती का संकेत दे गए.

बता दें कि पीएम मोदी ने गया के गांधी मैदान में अपने संबोधन में कहा, हमारे एजेंडे में विकास और विरासत दोनों है. हमारी सरकार ने विरासत में गया जी को शामिल किया गया है. गया में जैसे पितृ गया है वैसे ही गुजरात में पितृ गया है. भारत अपने विरासत को वर्ल्ड हेरिटेज में लेकर जाएगा. गया को भी दुनिया के हर जगह तक लेकर जाएंगे, गया के स्टेशन को भी बेहतर बनाया जा रहा है. पीएममोदी ने कहा, मैं जो संकल्प और सपना देखता हूं उसके अनुसार यह ट्रेलर है. अभी तो मुझे देश के लिए बहुत कुछ करना है. यह चुनाव दल का नहीं देश का है.

Back to top button