ED Action: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का शिकंजा, जब्त की करोड़ों की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनकी कुल 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। बिटकॉइन मामले में सिर्फ ईडी ने ही कार्रवाई की है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी पत्नी एवं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के जुहू स्थित फ्लैट समेत उनकी करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर ली है। साल 2021 में सामने आए पोर्नोग्राफी केस में भी कुंद्रा का नाम आया था। उस दौरान गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, ईडी ने कुंद्रा की जिन प्रापर्टियों को अटैच किया है, उनमें शेट्टी का जुहू स्थित बंगला भी शामिल है। कारोबारी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA, 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है। खास बात है कि शेट्टी की पहले इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में हिस्सेदारी भी थी।

एक्स हैंडल पर दी जानकारी

बता दें कि ED ने ऑफिशियल X हैंडल पर इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘ईडी, मुंबई ने अनंतिम रूप से रुपये 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा से संबंधित कुर्क किया है।

ये है पूरा मामला

राज कुंद्रा को 19 जुलाई, 2021 को 11 अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 20 सितंबर को कुंद्रा को वयस्क फिल्म मामले में मुंबई की एक अदालत ने 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी। कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से ‘हॉटशॉट्स’ नामक मोबाइल ऐप का उपयोग करके अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण करने के आरोप लगाए गए थे। कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया गया है।

आरोप हैं कि आरोपियों ने बिटकॉइन्स के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया था और बिटकॉइन के ही रूप में हर महीने 10 फीसदी वापस करने का वादा किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा को यूक्रेन में माइनिंग फार्म लगाने के लिए गेन बिटकॉइन के प्रमोटर और मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन मिले थे।

Back to top button