Ramnavmi: रामलला का दिव्य स्नान, नए वस्त्र से मनमोह लेगी मूरत..

Ayodhya: नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद पहली बार रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसीलिए रामनगरी में यह रामनवमी विशेष है।।

Image credit- social media platform

रामलला का जन्मोत्सव नए मंदिर में मनाया गया। यह पल उन करोड़ों रामभक्तों के लिए विशेष है। जन्म के बाद विशेष यंत्र से सूर्य तिलक क‍िया गया।इसे लेकर पूरे नगर में हर्षोल्लास का माहौल है

रामलला का सूर्यतिलक

देशभर में आज राम नवमी की धूम है। क्योंकि रामलला का जन्मोत्सव नए मंदिर में मनाया जा रहा है। यह पल उन करोड़ों रामभक्तों के लिए विशेष होगा। अभि‍षेक के बाद रामलला का द‍िव्‍य श्रृंगार और 12:16 म‍िनट पर होगा रामलला का सूर्य तिलक किया गया।

रामनवमी पर अयोध्या में विराजमान रामलला का पहला सूर्य तिलक हुआ। 3 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं। इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से यह सिस्टम तैयार किया। कंपनी ने 1.20 करोड़ का ये सिस्टम मंदिर को डोनेट किया।

रामलला का दिव्य अभिषेक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्‍स पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, “श्री राम नवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।।”

Back to top button