RJD Lalu Yadav: संविधान से छेड़छाड़ हुई तो आँख निकाल लेगी जनता, BJP को लालू की चेतावनी

आम चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलना सहज नहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ने कहा कि बहुमत आने की कोई उम्मीद नहीं है। ये लोग क्षेत्र में घूम-घूमकर कर बहुमत मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि संविधान बदल देंगे।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Lok Sabha Election : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी काफी डरी हुई है. भाजपा 400 पार की बात घबराहट में कर रही है. इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे. ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है, जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़ी और गरीब जनता इनकी आंखें निकाल लेगी. देश की जनता माफ नहीं करेगी, ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना.”

देश में तानाशाही लाना चाहते हैं NDA सरकार
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा को तल्ख लहजे में कहा कि खबरदार अगर इस तरह का साहस किया तो देश की जनता माफ नहीं करेगी। लालू ने कहा कि देश में अपना शासन लाना चाहते हैं। तानाशाही लाना चाहते हैं। संविधान बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है। लोकतंत्र बदलने का मतलब है कि यह लोग देश में जनतंत्र नहीं चाहते। लोकतंत्र खत्म करके देश में तानाशाही लाना चाहते हैं।

आरक्षण समीक्षा की मोहन भागवत के मांग पर लालू का पलटवार
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी की जीत की हमें कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन वो लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि बहुमत आने पर संविधान बदल देंगे. लोगों से बहुमत मांग रहे हैं. पूर्व में भी लोगों को याद होगा कि मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की मांग की थी. देश की जनता और गरीबों ने उनके इरादे को नेस्तनाबूद किया था. अब वही हाल इन लोगों का भी होने वाला है.

लालू यादव ने नरेंद्र मोदी से माँगा जवाब
नरेंद्र मोदी आखिर अपने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उनके नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं. अब आप चलिए बहुमत का समय आपका गया. देश ने आपको और आपके लोगों को पहचान लिया है. अब दोबारा लोग गलती नहीं करने वाले हैं.

Back to top button