CSK vs SRH: आईपीएल के मैच पर बिजली का संकट? HCA ने जारी किया बयान…

IPL 2024: आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। इस रोमांचक मैच से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई थी। ये मामला हैदराबाद क्रिकेट बोर्ड (HCA) द्वारा बकाया न चुकाने के कारण बिजली सप्लाई काटने के संबंध में था।

image credit-social media platform

आईपीएल 2024 के 18वें मैच में 5 अप्रैल यानि आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच से पहले बिजली विभाग ने हैदराबाद के उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। इस बात की जानकारी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए बयान में दी गई। बिजली विभाग ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया न चुकाने पर उप्पल स्टेडियम की बिजली काट दी थी। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होने वाले आईपीएल मैच से पहले, बिजली विभाग ने हैदराबाद के उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। SRH और CSK के बीच आईपीएल मैच हमेशा की तरह जारी रहेगा।

आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी  स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सीएसके अपनी तीसरी जीत और हैदराबाद दूसरी जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। 

सीएसके तीन और एसआरएच इस वक्त सातवें स्थान पर 

अगर अं​क तालिका में दोनों टीम की स्थिति के बारे में बात की जाए तो सीएसके अभी तीसरे स्थान पर है। टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एसआरएच नंबर सात पर है। हैदराबाद ने अपने तीन में से एक ही मैच जीता है और दो में हार मिली है। अगर सीएसके आज जीत जाती है तो वो टॉप 2 में पहुंच जाएगी, वहीं अगर हैदराबाद की टीम बाजी मारती है तो उसके पास मौका होगा कि वो टॉप 4 में पहुंच जाए। 

एसआरएच की संभावित टीम : मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक।

सीएसके की संभावित टीम : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिवजी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना।

Back to top button