UP Board Result 2024: छात्रों का इंतजार हुआ ख़त्म, जल्द घोषित होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते यूपी बोर्ड 10 वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है संभवत इस साल भी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक साथ जारी करेगा।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

UP Board Result 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट (कक्षा 10 और 12) बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम जल्द ही घोषित करने की उम्मीद है। उम्मीद यह लगाई जा रही है कि बोर्ड राम नवमी (17 अप्रैल 2024) के शुभ अवसर पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालाकिं अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई अपडेट नही दिया गया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 का परिणाम ऑनलाइन माध्यम में घोषित किया जाएगा। छात्र अपना परिणाम यूपीएमएसपी की इन आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं।

ये वेबसाइट कर लें नोट
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. इनका पता ये है –

  • upmsp.edu.in
  • upresults.nic.in
  • result.upmsp.edu.in

डिजिलॉकर से ऐसे देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के नतीजे डिजिलॉकर से देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

डिजिलॉकर से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या अपने मोबाइल फोन में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें.

  • यहां आकर यूपी बोर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर जिस क्लास का रिजल्ट देखना है 10वीं या 12वीं उस पर जाएं.
  • अब जो जरूरी सूचनाएं मांगी जा रही हों, वे डालें और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक कर लें.

एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए एसएमएस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका प्रोसेस ये है.

  • एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले फोन के एसएमएस सेक्शन में जाएं.
  • यहां टाइप करें UP12Roll Number या UP10Roll Number फिर भेज दें 56263 पर.
  • यूपी और रोल नंबर के बीच में किसी प्रकार का स्पेस नहीं रहेगा.
  • मैसेज भेजने के कुछ देर बाद नतीजे आपके फोन स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

परीक्षा पास करने के लिए लाने होंगे इतने अंक
यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 परसेंट अंक लाने होंगे. कम से कम इतने ही अंक अलग-अलग विषयों में और इतने ही अंक कुल होने चाहिए, तभी आप परीक्षा क्लियर कर पाएंगे.

पिछले साल कब जारी हुआ रिजल्ट
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे पिछली साल 25 अप्रैल के दिन जारी किए गए थे. हो सकता है इस बार भी रिजल्ट इसी तारीख पर रिलीज हो जाए.

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 29 लाख छात्रों ने भाग लिया है और यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में करीब 26 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट UPMSP की ऑफिशियल साइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे। छात्र इन आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in, jagranjosh.com और DigiLocker पर अपना यूपी बोर्ड परिणाम 2024 देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

Back to top button