BSP Candidate List: पीएम मोदी के सामने बीएसपी से अतहर जमाल होंगे उम्मीदवार, मायावती ने जारी की लिस्ट

LokSabha Election 2024: बीएसपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 11 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। डिंपल यादव के सामने मैनपुरी सीट पर BSP ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। वहीं, वाराणसी में पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीएसपी की इस लिस्ट में खास बात ये है कि मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया है। तो वही मैनपुरी सीट पर उम्‍मीदवार बदल दिया गया है। अब इस सीट से शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है।

BSP द्वारा अन्य लोकसभा सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशी

क्रम संख्यालोकसभा क्षेत्रBSP प्रत्याशी
1सहारनपुरमाजिद अली
2कैरानाश्रीपाल सिंह
3मुजफ्फरनगरदारा सिंह प्रजापति
4बिजनौरचौधरी ब्रिजेंद्र सिंह
5नगीनासुरेंद्र पाल सिंह
6मुरादाबादइरफान सैफी
7रामपुरजीशान खां
8सम्भलशौलत अली
9अमरोहामुजाहिद हुसैन
10मेरठदेवव्रत त्यागी
11बागपतप्रवीण बंसल
12गाजियाबादठाकुर नंदकिशोर पुंडीर
13गौतम बुद्ध नगरराजेंद्र सिंह सोलंकी
14बुलंदशहर (अ.जा)गिरीश चंद्र जाटव
15हाथरस (अ.जा)हेमबाबू धनगर
16मथुरासुरेश सिंह
17आगरा (अ.जा)पूजा अमरोही
18फतेहपुर सीकरीरामनिवास शर्मा
19फिरोज़ाबादसत्येंद्र जैन सौली
20आंवलाआबिद अली
21पीलीभीतअनीस अहमद खां फूल बाबू
22शाहजहांपुरडॉ दोदराम वर्मा
23मोहनलालगंज (अ०जा०)मनोज प्रधान
24उन्नावअशोक पांडेय
25इटावा (अ०जा०)सारिका सिंह बघेल
26कन्नौजइमरान
27कानपुरकुलदीप भदौरिया
28अकबरपुरराजेश कुमार द्विवेदी
29जालौन (अ०जा०)सुरेश चंद्र गौतम
30फैजाबादसच्चिदानंद पांडेय
31अलीगढ़हितेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू उपाध्याय
32मैनपुरीगुलशन देव शाक्य
33खीरीअंशय कालरा रॉकी
34लखनऊसरवर मलिक
35कौशांबीशुभनारायण
36लालगंजडॉ इंद चौधरी
37आजमगढ़भीम राजभर
38घोसीबालकृष्ण चौहान
39एटामोहम्मद इरफान
40धौरहराश्याम किशोर अवस्थी
41फैजाबादसच्चिदानंद पांडेय
42बस्तीदयाशंकर मिश्रा
43गोरखपुरजावेद सिमनानी
44चंदौलीसत्येंद्र कुमार मौर्य
45राबर्ट्सगंजधनेश्वर गौतम
इमेज क्रेडिट-सोशल नेडिया

2021 में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई श्रीकला

श्रीकला वर्ष 2021 में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनीं गईं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उन्हें 43 वोट मिले थे। इसके बाद राजनीति में सक्रियता बढ़ी और पति धनंजय के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने लगीं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी।

दरअसल, धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच जौनपुर की अदालत ने एक मामले में सात वर्ष की सजा सुना दी। इसके बाद धनंजय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। सजा मिलने के बाद धनंजय चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए श्रीकला ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। 

Back to top button