Accident: बंगलूरू में बड़ा सड़क हादसा, एसीपी ट्रैफिक के इकलौते बेटे की मौत..

Bangalore: बेंगलुरु से दुखद घटना सामने आयी है. एमबीबीएस के छात्र का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इकलौते बेटे के मौत की खबर से एसीपी ट्रैफिक के घर मातम छा गया है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

वाराणसी कमिश्नरेट एसीपी ट्रैफिक के बेटे मंगलम श्रीवास्तव की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत हो गई। अलीगंज की प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी एसीपी विकास श्रीवास्तव का इकलौता बेटा मंगलम श्रीवास्तव बेंगलुरु में रहकर एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर रहा था। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और कमिश्नरेट के अफसरों व कर्मियों ने शोक संवेदना जताई है।

बुधवार को मंगलम कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मंगलम की मौत हो गई। एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव के 23 वर्षीय इकलौते पुत्र मंगलम की बेंगलुरु में हादसे में मौत के बाद घर मे मौत की खबर सुनने बाद कोहराम मच गया। वह एमबीबीएस इंटर्न का छात्र था। बीते बुधवार को हादसे की जानकारी होने पर एसीपी बेंगलुरु गए हुए थे। 

शुक्रवार को लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से वाराणसी में उनके शुभचिंतकों और पुलिस महकमे में शोक की लहर ब्याप्त है। विकास श्रीवास्तव लखनऊ के अलीगंज की प्रियदर्शिनी कॉलोनी के रहने वाले हैं। मंगलम ने 12वीं तक की पढ़ाई हजरतगंज स्थित मिशनरीज स्कूल से की थी।

विभाग ने भी दिखाया बेरुखा व्यवहार- पारिवारिक सूत्रों के अनुसार एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव बेटे की मौत से आहत हैं , ऐसी घड़ी में उन्होंने विभाग से अवकाश की अर्जी दी थी, लेकिन विभाग ने उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं की. इस व्यवहार से आहत होकर उन्होंने नौकरी छोड़ने तक का मन बना लिया है.

Back to top button