Varanasi: काशी के घाट पर उतरे सितारे, रणबीर सिंह और कृति सेनन सहित 40 मॉडलों का हुआ रैंप वॉक

काशी के गंगा घाट पर बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के लिए रैम्प पर उतरे बॉलीवुड स्टार्स. आधुनिकता और परंपरा को दिखाती काशी में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और कृति सेनन ने रैम्प वॉक कर फैशन शो का जलवा बिखेरा। पारंपरिक परिधानों को पहन दोनों एक्टर्स ने गंगा किनारे फैशन शो में वहां की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाई। इन कपड़ों को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

नमो घाट पर रविवार को बनारस की शाम खास हो गई. गंगा घाट पर हिंदी फिल्म के सितारे उतर आए थे. फैशन शो में उन्होंने दो कदम चलकर बनारसी बुनकरी के लिए वैश्विक बाजार का दरवाजा खोल दिया. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से पूरी उम्मीद है कि विश्व के बाजार में बनारसी शिल्प झिलमिलायेगा. फैशन शो के कार्यक्रम का थीम में यहां की विरासत और विकास को जोड़ा गया है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

कार्यक्रम में 20 देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि के राजदूत भी शामिल हुए. इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में इसका आयोजन हुआ.आईएमयफ कन्वीनर और राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू ने इसकी अगुवाई की. वॉलीवुड कलाकार कृति सेनन और रणवीर सिंह ने बनारसी बुनकरी के प्रमोशन के लिए रैम्प पर वॉक किया और फैशन शो के शो स्टॉपर भी रहे. इनके अलावा देश के प्रसिद्ध 40 मॉडल ने सहभागिता की. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की निगरानी में बनारसी सिल्क के कपड़ों का प्रमोशन किया गया.

सूत्र: सोशल मीडिया

रणवीर-कृति का काशी में रैम्प वॉक
रविवार को रणवीर सिंह और कृति सेनन की काशी विश्वनाथ से दर्शन करते हुए एक फोटो सामने आई। अब इन स्टार्स की नमो घाट पर रैम्प वॉक करते हुए कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के दो दिवसीय कार्यक्रम ‘धरोहार काशी की’ के प्रोग्राम में रणवीर और कृति ने मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के फैशन शो में रैम्प वॉक किया। इसका थीम बनारस के कल्चर को रिप्रेजेंट करना था।

आउटफिट्स में दिखा बनारसी कारीगरी का टैलेंट
रणवीर सिंह ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहन बनारसी कल्चर को रिप्रेजेंट किया। वहीं, कृति सेनन ने महरून कलर की घाघरा चोली पहनी। यह एक तरह का ब्राइडल आउटफिट है, लेकिन इसे सिंपल तरीके से तैयार किया गया ताकि कपड़े में काशी की झलक बरकरार है। इन आउटफिट्स को तैयार करने में छह महीने का समय लग गया।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

5 स्टार हॉल से बेहतर घाट पर रैम्प वॉक
‘डॉन 3’ को लेकर सुर्खियों में रणवीर सिंह ने बनारस में हुए रैम्प वॉक शो को मुंबई के 5 स्टार हॉल में होने वाले शो से बेहतर बताया। उन्होंने कहा, ”बुनकर समुदाय की रक्षा और प्रचार के लिए श्री नरेंद्र मोदी ने जो कुछ भी किया है, हम उसकी सराहना करते हैं… पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को इन 10 सालों में बदल कर रख दिया है। काशी हमारे नेशन को रिप्रेजेंट करता है। हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विरासत पर बहुत गर्व है।”

सूत्र: सोशल मीडिया
Back to top button