MP की 230 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 60.52 % मतदान, महू में कांग्रेसियों पर तलवार से हमला

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 27.62 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पहले सुबह नौ बजे तक 11 फीदस मतदान हुआ था।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर जानलेवा हमला हुआ। गाड़ी चला रहे पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई। दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी हैं। छिंदवाड़ा में भाजपाइयों ने सांसद नकुलनाथ को बूथ पर जाने से रोक दिया। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया।

इस दौरान एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस प्रशासन भी तत्काल हरकत में आ गया। दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। दिमनी समेत संपूर्ण मुरैना जिले में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है और सुबह से मतदान जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार लगभग पांच करोड़ साठ लाख मतदाताओं में से सुबह नौ बजे तक दस से पंद्रह प्रतिशत लोगों द्वारा मताधिकार का उपयोग करने की सूचनाएं हैं।

मतदान सभी 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इक्का दुक्का स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की सूचना के बाद कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ। वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए वहां भी मतदान प्रारंभ कराया गया। शहरी और नगरीय क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। खासतौर से महिलाओं ने सुबह से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। युवा और पहली बार वोट डालने वाले युवक और युवतियों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के गृह गांव जैत में परिवार समेत वोट डाला। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले में और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में वोट किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अनेक नेताओं ने भी अपने अपने गृहनगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान दिन में तीन बजे समाप्त हो जाएगा। इसी तरह नक्सली प्रभाव के कारण मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 और मंडला विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्रों तथा डिंडोरी जिले के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 40 मतदान केंद्रों पर भी वोट डालने का कार्य दिन में तीन बजे तक चलेगा।

Back to top button