GT vs PBKS: शशांक की तूफ़ानी पारी से जीता पंजाब, टाइटंस को दी तीन विकेट से मात

IPL 2024: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया। शशांक सिंह ने विनिंग शॉट लगाकर दिलाई जीत।  

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और कप्तान धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं बेयरस्टो 22 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह 35 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। सैम करन के बल्ले से इस मैच में 5 रन निकले। सिकंदर रजा ने 15 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शशांक सिंह ने तूफानी नाबाद 61 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। शशांक का इस मैच में आशुतोष ने खूब साथ दिया और उन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।

शशांक सिंह ने हारी हुई बाजी पलटी

शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस पर जीत दिलाई। पंजाब की आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब को इससे पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने विपरीत परिस्थितियों से उबर कर गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर मात दी।

कप्तान शुभमन गिल ने भी खेली दमदार पारी

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों के दम पर चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

पंजाब की 4 मैचों में ये दूसरी जीत रही जबकि गुजरात की 4 मैचों में ये दूसरी हार रही। पंजाब 4 अंक के साथ अब अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई जबकि गुजरात की टीम 4 अंक के साथ छठे नंबर पर है।

Back to top button