IPL 2024: आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल, हैदराबाद से मिली हार ने बिगाड़ा समीकरण

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल सात मैच खेलने के बाद 6 हार चुकी है। और अब उसके आगे जाने का रास्ता मुश्किल हो चुका है। हैदराबाद ने कल के मैच में आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन का विशाल स्कोर बना डाला, जवाब में बैंगलोर की टीम 262 रन तक पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सफर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए मुश्किल हो चला है। टीम ने कल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना किया जबकि यह मैच उसके लिए जीतना बेहद जरूरी था। दरअसल, पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति को देखकर ऐसा माना जाता है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम आठ जीत तो जरूरी ही होती है। आरसीबी ने सात में सिर्फ एक ही मैच जीता है, ऐसे में उसे अपने सारे मैच जीतने होंगे, जो असंभव जैसा ही है।

आरसीबी की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
इस सीजन में 7 मैच खेलने के बाद 6 में मिली हार ने आरसीबी की टीम को अंक तालिका में सबसे नीचे ले आई है। उसके खाते में अब 7 मैच और बचे हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे सातों मैच को जीतना होगा और ऐसा करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल नहीं नामुमकिन जैसा होता है। चेन्नई के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद टीम ने पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की थी। कोलकाता, लखनऊ, राजस्थान, मुंबई और अब हैदराबाद से बैंगलोर की टीम को लगातार हार मिली है।

इरफान पठान ने कहा अगर आरसीबी की टीम को आईपीएल के अगले दौर में जाना है तो अगले सारे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। यह काम किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई तो चमत्कार ही होगा।

Back to top button