PM Modi: चुनाव प्रचार के बीच पीएम का नया दाव, देश के टॉप गेमर्स से की मुलाकात

PM Modi Meets Gaming Creators: लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी व्यस्त है। वहीं इस सब से समय निकालकर पीएम ने प्रमुख गेमिंग क्रिएटर्स से हाल ही में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने जिन गेमर्स से मुलाकात की है, उनमें अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश, पायल धारे, तीर्थ मेहता, गणेश और अंशु बिष्‍ट जैसे गेमर्स शमिल हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

देश दुनिया में डिजिटलाइजेशन के साथ ईस्पोर्ट्स या ईगेमिंग का एक विशेष वर्ग डेवलप हो चुका है। ईगेमिंग का चलन पिछले कुछ सालों में भारत में भी काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में कई प्रमुख गेमिंग क्रिएटर्स ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि उनका दृष्टिकोण देश में “गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव” लाने वाला है। इन गेमिंग हस्तियों ने सिर्फ अपने आइडिया शेयर किए बल्कि अपने ईगेम्स भी दिखाए। पीएम मोदी ने ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाया।

इस दौरान पीएम मोदी ने गेमिंग कम्‍यूनिटी से ताल्‍लुक रखने वाले लोगो से दिलचस्‍प बातें की। उन्‍होंने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में बताया कि वह अपने बाल को कलर करके सफेद करते हैं, ताकि वह भी मैच्‍योर दिखें।

ईगेमिंग हस्तियों में दिखा पीएम मोदी से मिलने का उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर गेमिंग हस्तियों में काफी उत्साह देखने को मिला। ईगेमिंग में माहिर इन युवाओं ने पीएम मोदी को उनसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया और अपने आइडिया भी शेयर किए। इसके साथ युवाओं ने पीएम से देश के विकास की गति और भारत के लगातार आगे बढ़ने पर खुशी जताई। 

लड़कियां भी टेक फील्ड लगातार जुड़ रही

ऐसे में पीएम मोदी को जब गेमिंग क्रिएटर्स बता रहे थे कि 2019 के बाद कैसे इस क्षेत्र में तेज विकास हुआ तो पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि, इसका मतलब है कि सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ। उन्होंने उन लोगों से यह भी पूछा कि आपको इसमें किस तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने सबसे यह भी पूछा कि आप लोगों को क्या लगता है, लड़कियों की इसमें आने की कितनी संभावना है।

गेमिंग क्रिएटर पायल धरे ने इस पर पीएम मोदी को बताया कि सर, इंडिया में भी लड़कियां टेक फील्ड से लगातार जुड़ रही हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी के साथ गेम खेला।

गेमिंग क्रिएटर्स ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी किसी चीज को समझने और कैच करने की क्षमता काफी तेज है। गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा कि पीएम मोदी भारत के सबसे बड़े इंफ्लूएंसर हैं। उन सभी ने कहा कि अब लोग इसके बाद गेमिंग को एक अलग नजरिए से देखेंगे।

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट जैसे गेमिंग क्रिएटर्स से मुलाकात की और ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की। बता दें कि भारत में इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग है।

Back to top button