सरबजीत सिंह के गुनहगार सरफ़राज़ को ऐसे मिली सजा-ए-मौत, आतंकियों में खौफ का माहौल

जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के आरोपी अमीर सरफराज की लाहौर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस बीच अमीर का एक वीडियो सामने आया है.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

पाकिस्तान में एक बार फिर से अज्ञात हमलावरों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पाकिस्तान के लाहौर में ‘अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज उर्फ ​​’तांबा’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुष्टि हुई है कि ‘अज्ञात हमलावरों’ ने अमीर सरफराज पर हमला किया था. सरफराज वही शख्स है जिसने पाकिस्तान के लाहौर में कोट लखपत जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि ISI के इशारे पर ही सरफराज ने सरबजीत की हत्या की थी.

खौफ के साये में जी रहा था आतंकी
वीडियो देखने से साफ जाहिर होता है कि आतंकी खौफ के साये में जी रहा है.लाहौर में एक दिन जब उसके साथ सिक्योरटी नहीं थी और वो अकेला सड़क पर पैदल जा रहा था तो उसे शक हुआ कि कोई उसका पीछा कर रहा है. खतरा भांपते हुए अमीर जल्दबाजी में सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में सवार होकर फरार हो जाता है. सरबजीत की हत्या के बाद जेल से रिहा होकर वह भीड़ में लो प्रोफाइल जीवन जी रहा था ताकि उसे जल्दी कोई पहचान न सके.

कैसे हुई हत्या
लश्कर आतंकी अमीर सरफराज उर्फ तांबा पर अपने घर में बैठा हुआ था. तभी दोनों हमलावर बाइक से वहां आए जिसमें से एक ने हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा फेस मास्क लगाए था. हमलावरों ने पहले घर की डोर बेल बजाई. अमीर सरफराज ने जैसे ही दरवाजा खोला, हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में लश्कर आतंकी को 4 गोलियां लगीं और मौके पर मौत हो गई.

हाफिज का खास था आतंकी
सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस हत्या के पीछे की ISI की सोची समझी साजिश तो नहीं, क्योंकि वो सरबजीत का कातिल था, और उसे ISI के कई राज पता थे. भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के बाद से अमीर का लाहौर में रसूख बढ़ गया था. हमेशा उसके आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात होते थे. ISI ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन उसे अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया. अमीर सरफराज लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का बेहद खास था. लिहाजा इस हत्याकांड के बाद से लश्कर के टॉप आतंकी दहशत में हैं.

Back to top button