Semicon India Conference 2023 में PM मोदी बोले- सिर्फ दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात हुआ दोगुना

Semicon India Conference: सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात में सेमीकॉन इंडिया आयोजित किया गया है. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और विदेशी कंपनियों को निवेश का आमंत्रण दिया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में सेमीकॉन इंडिया को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां सभी कंपनियों का स्वागत किया और कहा कि 21वीं सदी में भारत के लिए अवसर ही अवसर हैं. पीएम मोदी ने यहां कार्यक्रम में कहा कि मैं सभी कंपनियों को आश्वस्त करता हूं कि आपको भारत कभी निराश नहीं करेगा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का जो कारोबार भारत में 30 बिलियन था, वह आज 100 बिलियन डॉलर पार कर गया है. डिजिटल सेक्टर में भारत आज बड़ा बदलाव देख रहा है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पहले आप लोगों ने सेमीकॉन इंडिया के पहले एडिशन में हिस्सा लिया था. तब सवाल था कि ‘Why Invest?’उन्होंने कहा कि अब ये सवाल बदल गया है. अब लोग सवाल करते हैं कि ‘Why Not Invest? प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ सवाल ही नहीं बदला बल्कि रुख भी बदला है. पीएम मोदी ने सभी कंपनियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने भारत एसपिरेशन के साथ अपने भविष्य और सपनों को जोड़ा है. भारत कभी किसी को निराश नहीं करता.

बिजनेस के लिए ये है एक इंडिकेटर

प्रधानमंत्री मोदी ने मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग पर बात की. कहा कि आज भारत बेस्ट मोबाइल फोन बना रहा है और एक्सपोर्ट कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 तक भारत में दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थी. आज ये बढ़कर 200 से ज्यादा हो चुकी है. 2014 में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के सिर्फ 6 करोड़ यूजर थे जो आज बढ़कर 80 करोड़ हो गए हैं. 2014 में जहां 25 करोड़ इंटरनेट यूजर थे जो आज बढ़कर 85 करोड़ हो गई है. यह संख्या आपके लिए बढ़ते हुए बिजनेस का एक इंडिकेटर है.

सूत्र-सोशल मीडिया

तीन दिनों तक सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस

सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है. वेदांता, फॉक्सकोन, माइक्रोन जैसी बड़ी कंपनियों के सीईओ-चेयरमैन कार्यक्रम में पहुंचे हैं. तीन दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा. इस बीच सेमीकंडक्टर फील्ड से तमाम एक्सपर्ट अपनी बात रखेंगे. कंपनियां भारत में निवेश का ऐलान भी कर सकती हैं. पिछले महीने ही माइक्रोन के साथ गुजरात सरकार ने 22,500 करोड़ रुपए की डील की है.

Back to top button