सपाट स्तर पर खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट

नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।

दोपहर 2.29 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550.61 अंक (1.11 फीसदी) की कमजोरी के साथ 49033.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 163.10 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 14432.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजबूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39.73 अंक (0.08 फीसदी) की कमजोरी के साथ 49544.43 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.00 फीसदी के बदलाव के साथ 14595.60 के स्तर पर था। 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, श्री सीमेंट, ग्रासिम, बीपीसीएल और विप्रो के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 49,735.71 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 14,595 के स्तर पर था।

Back to top button