आम आदमी के लिए महंगी वन्दे भारत

वंदे भारत ट्रेन को आज पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन गोरखपुर और लखनऊ के बीच यात्रा करने वालों को सुविधा तो देगी लेकिन महंगे किराए के चलते यात्री तलाशने में रेलवे को समस्याएं आने वाली हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस (image source-social platform)

वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार से नियमित रूप से पटरी पर उतर आएगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पर, महंगे किराए के चलते पैसेंजर तलाशने में मुश्किलें पेश आएंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस में लखनऊ से गोरखपुर का एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1775 रुपये है, जबकि विमान का किराया 2489 रुपये है, जो एक घंटे में गोरखपुर पहुंचाता है।

सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। गोरखपुर, लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल गत दिवस जारी कर दिया गया था। जबकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर गुरुवार को ट्रेन अपलोड हो गई, जिस पर यात्रियों ने टिकट भी बुक कराने शुरू कर दिए।

खास बात यह है कि ट्रेन का किराया महंगा है, जिससे पैसेंजर मिलने में मुश्किलें पेश आ सकती हैं। दरअसल, अमौसी एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए एक फ्लाइट है, जिसका संचालन एयर अलाएंस द्वारा किया जाता है। यह फ्लाइट दोपहर 3.40 बजे उडान भरती है और पौने पांच बजे पहुंच जाती है। इसका किराया 2486 रुपये है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कुछ सस्ता है। पर, ट्रेन को गोरखपुर पहुंचने में सवा चार घंटे के आसपास लगते हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से गोरखपुर के लिए एसी चेयरकार का किराया 1005 रुपये है, जिसमें 627 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज, 36 रुपये जीएसटी और 257 रुपये कैटरिंग चार्ज है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का कुल किराया 1775 रुपये है। इसमें 1289 रुपये बेस फेयर है, इसमें रिजर्वेशन व सुपरफास्ट चार्जेज 60 व 75 रुपये, जीएसटी 72 रुपये तथा कैटरिंग चार्ज 279 रुपये है। वहीं इस रूट की दूसरी ट्रेनों में गोरखधाम एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 225 रुपये, थर्ड एसी का 555 रुपये, सेकेंड एसी का 760 रुपये, फर्स्ट एसी का 1255 रुपये है। ट्रेन पौने पांच घंटे में गोरखपुर पहुंच जाती है गरीबरथ में चेयरकार का किराया 375 रुपये है।

Back to top button