IND vs ENG: धर्मशाला में इंग्लैंड पर होगा दबाव, इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी  

IND vs ENG 5th Test 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लगातार तीन टेस्ट में शिकस्त दी और 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है। टीम ने ओली रॉबिन्सनर जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है और पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने की फिराक में है। टीम ने ओली रॉबिन्सनर को ब्रेक दिया है। उनकी जगह मार्क वुड की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वुड इस सीरीज में अभी तक दो ही मैच खेल पाए हैं। वे रांची टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। वुड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद और राजकोट में मैच खेला था। उन्होंने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट भी झटके थे। हालांकि इसके अलावा विकेट नहीं ले पाए। इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है। मार्क वुड की वापसी हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की शुरुआत हो रही है। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान धर्मशाला में बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से खेल का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, इस पूरे सीरीज में पिच को लेकर भी काफी बातें हुईं। जब इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट जीता था तो वहां के पूर्व क्रिकेटरों ने स्पिन पिच को लेकर भारत पर तंज कसा था।

बारिश के है आसार

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को धर्मशाला में बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन इसके बाद अगले दो दिन आसमना साफ रह सकता है। शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को बारिश की उम्मीद नहीं है। लेकिन इसके बाद 10 और 11 मार्च को बारिश हो सकती है। धर्मशाला में दिन का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। 

IND vs ENG: Dharamshala's Pitch Likely To Be Slow-Turning Track With Team  India 3-1 Up In Series | Report
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

कैसा है धर्मशाला की पिच का मिजाज? 

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। यहां शुरुआत में उन्हें अच्छी स्विंग मिलती है।हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं। पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ,जेम्स एंडरसन और मोहम्मद सिराज  को काफी फायदा मिलने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार टर्निंग पिच तैयारी की गई है। लिहाजा स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। हालांकि यहां पर तेज गेंदबाज भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। भारत ने मार्च 2017 में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था।

धर्मशाला में सिर्फ एक टेस्ट खेला गया
इस रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड को स्लो टर्निंग विकेट की वजह से एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। धर्मशाला में अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी थी। इस मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 300 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन स्कोर 332 रन का रहा है। तीसरी पारी में औसतन स्कोर 137 का है, तो चौथी पारी में औसतन स्कोर 106 का है

IND vs ENG 5th Test: In Dharamsala, England and their fans feel at home |  News - Business Standard
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

धर्मशाला में स्पिनरों ने ज्यादा विकेट लिए
धर्मशाला में अब तक एकमात्र टेस्ट में कुल 30 विकेट गिरे थे। इनमें से तेज गेंदबाजों ने 12 विकेट और स्पिनरों ने 18 विकेट लिए थे। ऐसे में इस बार भी स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। वहीं, टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की वापसी से भी फायदा मिल सकता है। उन्हें रांची में चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि रांची में जबरदस्त डेब्यू करने वाले आकाश दीप को मौका मिलता है या फिर टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज पर ही भरोसा जताते हैं। रविचंद्रन अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच होगा और वह इस मौके को खास बनाना चाहेंगे।

धर्मशाला में डेब्यू कर सकते हैं देवदत्त पडिक्कल
संभावना जताई जा रही है कि धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ युवा और खूंखार लेफ्ट हैंड ओपनर देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उन्हें आउट ऑफ फॉर्म रजत पाटीदार की जगह अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। देवदत्त पडिक्कल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाया है। पिछले 4 में से 3 रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में उनके नाम शतक है जबकि एक में अर्धशतक है।

Back to top button