Ind vs Eng: जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरी टीम इंडिया, बुमराह को ब्रेक

Team India Ranchi 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जा रहा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद भारत चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की बैजबॉल (आक्रामक बल्लेबाजी) शैली को धता बताकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगा। 

image credit-social media platform

जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं। आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आकाश दीप भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें ख‍िलाड़ी बन गए हैं।

ऐसे में भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में भी राजकोट वाला फॉर्मुला निकाला और 3 स्प‍िनर्स और दो पेसर के साथ उतरी। यानी राजकोट टेस्ट वाला ही पुराना फॉर्मुला रोहित ने रांची में लागू किया ।राजकोट टेस्ट में खेलने उतरी भारतीय टीम से महज एक बदलाव देखने को म‍िला।

भारत ओर इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट आज से रांची में खेला जा रहा है। ये मैच JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम काम्प्लेक्स में चल रहा है। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड में आकाश दीप को शामिल किया था, वह पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्क्वॉड में जगह बना पाए थे। आवेश खान को रणजी ट्रॉफी खेलने लिए स्क्वॉड से रिलीज़ किया गया था, जिस कारण आकाश दीप को मौका मिला। नंबर 1 जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से ब्रेक लिया तो आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला है।

आकाश दीप का शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 

27 वर्षीय आकाश दीप बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। 2019 में उन्होंने रणजी डेब्यू किया था। उन्होंने रणजी में 2019-20 और 2022-23 सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फर्स्ट क्लास में उनका अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं।

आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

30 फर्स्ट क्लास मैच- 104 विकेट 
28 लिस्ट ए मैच- 42    विकेट 
41 टी20 मैच-  48 विकेट

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Back to top button