कोरोना की जंग जीतता दिख रहा है देश, संक्रमण में लगातार आ रही है कमी

कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी हो रही है कम

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर राहत भरी खबरों का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है।

24 घंटे में कोरोना के 45,149 नए मरीज मिले हैं। इससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,09,960 हो गई है।

देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है। 24 घंटे में वायरस की वजह से 480 लोगों की जान गई और मृतकों की कुल संख्या 1,19,014 हो गई है।

एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है। अब देश में कोरोना के 6 लाख 53 हजार 717 एक्टिव केस बचे हैं और 24 घंटे में इसमें 14,437 की कमी आई है।

देश में अब तक 71 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 59 हजार 105 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। 

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है। देश में रिकवरी रेट 90 फीसदी से अधिक हो चुकी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को बताया गया कि पिछले एक सप्ताह में हर दिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या हजार से कम रही है, जबकि 2 अक्टूबर के बाद से यह आंकड़ा 1100 के स्तर से कम रहा है। 

टेस्टिंग की बात करें तो देश में अब तक कुल 10 करोड़ 34 लाख 62 हजार 778 सैंपल की जांच की जा चुकी है तो 25 अक्टूबर को कुल 9 लाख 39 हजार 309 सैंपल की जांच की गई।

देश में करीब 80 फीसदी केस 10 राज्यों में आ रहे हैं। सर्वाधिक नए मरीजों के मामले में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है।

एक तरफ महाराष्ट्र में लगातार मरीजों की संख्या घट रही है तो केरल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

केरल और महाराष्ट्र के बाद में सबसे ज्यादा केस कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आ रहे हैं।

Back to top button