G20 Summit 2023: राजधानी में आज G20 सम्मेलन का आगाज,अफ्रीकी यूनियन को मिली जगह

दिल्ली: दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G20 का आज दिल्ली में सम्मेलन हो गया है| भारत की अध्यक्षता में G20 सम्मेलन का जो आयोजन दुनिया देख रही है, उससे पूरे विश्व में भारत का रुतबा विश्व-गुरु के तौर पर बढ़ा है.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

भारत ने जी20 सम्मेलन के जरिये पूरी दुनिया को एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के वसुधैव कुटुम्बकम् का वो मंत्र दिया है जिसका विश्व की महाशक्तियां दिल खोलकर स्वागत कर रही हैं|

दिल्ली में अगले दो दिनों तक दुनिया के सुपर पावर महामंथन करेंगे. G20 की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से होगी. सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक बैठक का पहला सत्र होगा फिर दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 45 कर दूसरा सत्र चलेगा. जिसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू दुनियाभर के जी20 के नेताओं को डिनर देंगी. खास बात ये है कि पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

G20 के इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए तैयार है प्रगति मैदान में भारत मंडपम बन गया है. इस आयोजन के लिए भारत मंडपम में भी तैयारियां हैं. दुनिया के सबसे बड़े और एडवांस  कंवेशन सेंटर में से एक भारत मंडपम को जी20 के लिहाज से खास तरीके से तैयार किया गया है. जहां भारत की संस्कृति और विरासत के अलावा आधुनिक भारत की झलक भी देखने को मिल रही है.

भारत में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक जी20 समिट में दुनिया की कई महाशक्तियों भारत में मौजूद हैं. इनमें से एक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जिन्होंने दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. बाइडेन और मोदी की मुलाकात के दौरान जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली जिसने चीन को बेचैन कर दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली नहीं आए हैं लेकिन मोदी-बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक पर जिनपिंग की भी नज़र थी.

भारत के लिए G-20 समिट क्यों है महत्वपूर्ण

  • भारत सुपर पावर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ेगा
  • दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में भारत को मदद मिलेगी
  • ग्लोबल साउथ में हिंदुस्तान का कद और ज्यादा ऊंचा होगा
  • चीन और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूत होगा
  • आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के ताकतवार देशों का साथ मिलेगा

जी20 समिट कार्यक्रम की लिस्ट

  • सुबह 9.30 से 10.30 बजे- बैठक स्थल भारत मंडपम पर नेताओं का आगमन. ग्रुप फोटो सेशन
  • पीएम मोदी सुबह 10.15 बजे के करीब उद्घाटन भाषण देंगे
  • सुबह 10.30 से 1.30 बजे- बैठक का पहला सत्र ‘One earth’ शुरू होगा
  • दोपहर 1.30 से 3 बजे बजे- पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
  • दोपहर 3 से 4.45 बजे- बैठक का दूसरा सत्र ‘One family’ शुरू होगा
  • शाम 7 से रात 8 बजे- राष्ट्रपति मुर्मू डिनर की मेजबानी करेंगी
  • रात 8 से 9.15 बजे- डिनर के बाद नेताओं की बातचीत

सुबह 10 बजे से G20 समिट की शुरुआत

9 और 10 सितंबर को दो दिन चलने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत तैयार है. भारत मंडपम में सुबह 10 बजे से सम्मेलन की शुरुआत होगी. पीएम मोदी 10.15 उद्घाटन भाषण देंगे. शिखर सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. दोपहर डेढ़ बजे से 3 बजे तक चलेगा मुलाकातों का सिलसिला चलेगा.

जी20 समिट में दुनिया के कौन-कौन से नेता हुए हैं शामिल

  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
  • जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
  • चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग
  • रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
  • इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
  • कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों
  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज
  • जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज
  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
  • तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ
  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज
  • कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी
  • ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद फहद बिन महमूद अल सैद
  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी
  • संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा

G20 Summit Delhi: दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो रहा है. भारत पहली बार समिट की मेजबानी कर रहा है. दिल्ली में बैठकों और मेहमानों का पहुंचने का दौर जारी है. पूरी दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा है. दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवान तैनात हैं. इसके अलावा सेना और NSG गार्ड भी तैनात है.

G20 समिट के लिए बनाए गए कमांड कंट्रोल सेंटर पूरी तरह तैयार है. होटल से लेकर सम्मेलन तक प्रतिनिधियों की आवाजाही पर सेंटर की पैनी नजर रहेगी. ट्रैफिक कंट्रोल और प्रदूषण नियंत्रण पर भी नजर रहेगी

G20 Summit 2023: दिल्ली राजघाट की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने राजघाट की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी है. G20 में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचेंगे. यमुना नदी में भी पुलिस पेट्रोलिंग टीम तैनात है.

Delhi G20 Summit 2023 Live: ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा

राष्ट्रपति भवन में आज ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा. जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से ये फैसला लिया गया है. ये समारोह एक सैन्य परंपरा है

G20 Summit Delhi Live: जी20 नेताओं के सम्मान में आज राष्ट्रपति देंगी रात्रिभोज

जी20 समिट में पहुंचे नेताओं के सम्मान में आज रात्रिभोज है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में डिनर की मेजबानी करेंगी. G20 के स्पेशल सचिव मुक्तेश परदेशी के मुताबिक, रात्रिभोज में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. यहां कई रेयर इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल होगा. युवा और दिव्यांग संगीतकार प्रोगाम पेश करेंगे. डिनर में दो पूर्व प्रधानमंत्री, विपक्षी दलों के कुछ मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे. स्वास्थ्य कारणों से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा नहीं पहुंच पाएंगे.

G20 Summit India: मल्लिकार्जुन खरगे को रात्रिभोज का न्योता नहीं!

आज रात्रिभोज में पूर्व प्रधानमंत्रियों और विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई लोगों को न्यौता दिया गया है. ममता बनर्जी, स्टालिन, हेमंत सोरेन, नीतीश कुमार शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो सकते हैं. भाजपा शासित राज्य, एनडीए के मुख्यमंत्री रात्रि भोज में शामिल होंगे. हालांकि मल्लिकार्जुन खरगे को न्यौता नहीं दिया गया है. कांग्रेस सूत्रों ने कहा, राज्यसभा में विपक्ष का नेता का पद, केंद्रीय मंत्री के समकक्ष और संवैधानिक पद है फिर भी खरगे को न्योता नहीं है.

क्रेडिट : सोशल मीडिया

जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स एयरफोर्स स्टेशन पालम पहुंच गए हैं| केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने उन्हें रिसीव किया. G20 समिट में शामिल होने के लिए स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो दिल्ली पहुंच गए हैं.

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने भारत मंडपम में G20 प्रदर्शनी में पिथोरा कला जनजातीय पेंटिंग का प्रदर्शन किया. पद्मश्री से पुरस्कृत परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने कहा, यह पेंटिंग हमारे समाज के पिथोरा देवता के नाम पर है. यह कला संस्कृति करीब 12,000 साल पुरानी है. इस कला को जानने वाले अब सिर्फ 5-6 परिवार बचे हैं और मैं पिछले 30 साल से यह करता आ रहा हूं और नए बच्चों को भी इसकी शिक्षा दे रहा हूं| इंडोनेशिया में हुई G20 में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बनाई पिथोरा पेटिंगे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को गिफ्ट की थी|

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने भारत मंडपम में G20 प्रदर्शनी में पिथोरा कला जनजातीय पेंटिंग का प्रदर्शन किया. पद्मश्री से पुरस्कृत परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने कहा, यह पेंटिंग हमारे समाज के पिथोरा देवता के नाम पर है. यह कला संस्कृति करीब 12,000 साल पुरानी है. इस कला को जानने वाले अब सिर्फ 5-6 परिवार बचे हैं और मैं पिछले 30 साल से यह करता आ रहा हूं और नए बच्चों को भी इसकी शिक्षा दे रहा हूं. इंडोनेशिया में हुई G20 में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बनाई पिथोरा पेटिंगे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को गिफ्त की थी|

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) ने एक आधिकारिक निर्देश जारी कर जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नियुक्त अपने कर्मियों को कार्यक्रम स्थल या सुरक्षा पास की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है, “जी20 शिखर सम्मेलन के संबंध में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे जी20 आयोजन स्थलों, सुरक्षा पास, वाहन पास की तस्वीरें न लें और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी के साथ फोटो साझा न करें.”

जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, ‘सुरक्षा व्यवस्था के बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं. बहुत सारी एजेंसियां एकसाथ मिलकर काम कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की कई यूनिट एकत्रित होकर काम कर रही हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे भारत मंडपम पहुंच गए हैं. पीएम के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकरा अजीत डोभाल भी पहुंचे. अब थोड़ी देर में दुनियाभर से भारत आए तमाम मेहमानों का भी यहां पहुंचना शुरू हो जाएगा.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि जी20 समिट के दौरान चीन के साथ द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी.सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत पहुंच गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया.

आज दोपहर बाद जापान से भारत की द्विपक्षीय बातचीत होगी. सुरक्षा सहयोग, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है. QUAD के जरिये चीन पर लगाम लगाने पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा आतंकवाद और खुफिया सूचनाओं का लेन-देन भी मुद्दा है.

G20 के तमाम विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों का दिल्ली के प्रगति मैदान में आना शुरू हो गया है. पीएम मोदी सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं.

आज दोपहर बाद भारत की जर्मनी के साथ द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है. इस वार्ता के मुद्दे होंगे- सबमरीन डील, रूस-यूक्रेन युद्ध, अनाज सप्लाई चेन, आतंकवाद, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, क्लीन एनर्जी तकनीक, फिनटेक, UPI/RuPay आदि.

स्पेन की वित्त मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भारत मंडपम पहुंच गई हैं. भारत आने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए. उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस समिट में शामिल होंगे.

एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत का फोकस जी20 को जी21 बनाने पर है. अफ्रीकन देश के ग्रुप को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. पीएम मोदी अफ्रीकन देश के ग्रुप को फोर्मली ज्वाइन करने पर बात करेंगे. अगर ऐसा होता है तो जी20 बढ़कर इस बार जी21 हो जाएगा.

जापान के पीएम फुमियो किशिदा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कॉल्ज, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 समिट के आयोजन स्थल भारत मंडपम में पहुंच गए हैं.

G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला भारत मंडपम में प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यहां पर लगभग 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए हैं. RBI के इनोवेशन हब में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का पहली बार प्रदर्शन हो रहा है, तो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि जिनके बैंक अकाउंट भारत में नहीं होंगे उनके मोबाइल वॉलेट से पैसे डाल सकते हैं. इन 9 महीनों में भारत का अच्छी तरह प्रदर्शन हुआ है क्योंकि हम 200 से ज्यादा बैठक 60 स्थानों में कर चुके हैं.’

चीन के पीएम ली कियांग, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंच गए हैं. सभी मेहमानों का पीएम मोदी ने स्वागत किया|

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत मंडपम पहुंच गए हैं. अब पहले G20 नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन होगा| इसके बाद पीएम मोदी का उद्घाटन भाषण होगा और फिर जी20 समिट के पहले सेशन की शुरुआत होगी|

क्रेडिट : सोशल मीडिया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का अभी भारत पहुंचना बाकी है. मैक्रों दोपहर 12.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन पालम पहुंचेंगे. कुछ देर में समित के पहले सेशन का शुभारंभ हो जाएगा.

दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो गया है. जी20 समिट के उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया है. उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ढाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने पूरे विश्व को ये संदेश दिया था कि मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाए. इस संदेश को याद कर जी20 की शुरुआत करें. ये वो समय है जब सालों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं.

दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है. युद्ध ने ट्रस्ट डेफिसिट को और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी हरा सकते हैं. हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वस और एक भरोसे में बदलें. ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है.सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र हम सब के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. भारत की जी20 प्रेसिडेंसी देश के भीतर और देश के बाहर INCLUSION का सबका साथ का प्रतीक बन गई है.

अब से G20 को G21 कहा जाएगा. अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है. भारत ने खुद को ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर स्थापित किया. अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल है. पीएम मोदी ने कहा, हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. विश्वास है कि इसमें आप सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन को सदस्य के रूप में आमंत्रित करता हूं. 

G20 का स्थायी सदस्य बनने पर कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी ने अपना स्थान ग्रहण कर लिया. अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने के बाद अब से जी20 को जी21 कहा जाएगा. 

सूत्रों से जानकारी मिली है कि G20 में हिस्सा लेने जितने भी विदेशी मेहमान आए हैं उनके मोबाइल वॉलेट में सरकार ने अपनी ओर से कुछ रुपए प्रतीकात्मक रूप से डाले हैं. यह यूपीआई पेमेंट है जिसमें लोग डिजिटल माध्यम से किसी भी खरीदारी के लिए पेमेंट कर पाएंगे. इस तरह से यूपीआई का प्रदर्शन दुनिया के देशों के बीच किया जा रहा है.

G20 समिट का आगाज हो गया है. समिट की शुरुआत पीएम मोदी के भाषण से हुई. प्रधानमंत्री की सीट के आगे जो पट्टी रखी है उस पर भारत लिखा है. इससे पहले इस तरह की बैठकों में India लिखा होता था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत.”

क्रेडिट : सोशल मीडिया
क्रेडिट : सोशल मीडिया

जी20 समिट के रात्रिभोज के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस रात्रिभोज का आयोजन शाम 8 बजे राष्ट्रपति की ओर से किया जा रहा है. देश के तमाम मुख्यमंत्री डिनर में शामिल होंगे.

पीटीआई ने सूत्रों ने बताया, अलग-अलग तरह की मिठाइयां जैसे गुलाब जामुन, रसमलाई और जलेबी आदि परोसे जाने की योजना है. इस रात्रिभोज के लिए तैयार की गई खाने की लिस्ट में ऐसे व्यंजन शामिल किए गए हैं जो भारत में मॉनसून के दौरान खाए जाते हैं. खाना विशेष रूप से बनाए गए चांदी के विशेष बर्तन में परोसा जाएगा. शिखर सम्मेलन के लिए 200 कारीगरों ने चांदी के लगभग 15,000 बर्तन तैयार किए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित जी20 रात्रिभोज में ‘स्वास्थ्य कारणों’ से शामिल नहीं होंगे. सूत्रों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों और विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य को भव्य रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया है. सिंह और देवेगौड़ा दोनों ने रात्रिभोज में शामिल होने में असमर्थता के बारे में केंद्र सरकार को सूचित कर दिया है.

कांग्रेस के कई CM राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे. कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान के CM नहीं आएंगे. हिमाचल CM सुक्खू रात्रिभोज में पहुंच सकते हैं. रात्रिभोज में मल्ल्किार्जुन खरगे को निमंत्रण न देने पर राजनीति विपक्षी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना सीएम केसीआर, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक भी शामिल नहीं होंगे. हालांकि केजरीवाल और भगवंत मान डिनर में पहुंचेंगे. ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्रियों को डिनर में शामिल होने या न होने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है. कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया, बघेल, अशोक गहलोत अपनी व्यस्तता के कारण दिल्ली नहीं आ रहे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष और नेता विपक्ष खरगे को न्यौता नहीं दिया जाने को लेकर पार्टी हैरान जरूर है. कांग्रेस ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन खरगे को न्यौता न मिलने को लेकर सवाल पूछे जाने पर बेल्जियम में राहुल गांधी ने जरूर तंज कसा. 

G20 Summit India: इंडोनेशिया राष्ट्रपति के बेटे पहुंचे आगरा

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बेटे केसांग परांगेप ने अपनी पत्नी एरिना गुडोनो संग यूपी के आगरा में ताजमहल का दौरा किया.

क्रेडिट : सोशल मीडिया
Back to top button