G20 Summit 2023: दिल्ली के मौर्य होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए 400 कमरे बुक

नई दिल्ली. दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले आगामी G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली का होटल उद्योग तैयारियों में लगा हुआ है. दिल्ली के मशहूर आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, ताज महल, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल, ली मेरिडियन, शांगरी-ला इरोस, हयात रीजेंसी, लीला पैलेस, द ललित और द क्लेरिजेस सबसे प्रमुख होटलों में से हैं, जो 7 से 11 सितंबर तक लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं.

G-20 समिट में हिस्सा लेगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

सितंबर के मध्य में इस हफ्ते के लिए दक्षिण दिल्ली और एयरोसिटी में भी होटल पूरी तरह से बुक हो गए हैं. सभी होटलों की टीमें आने वाले मेहमानों की शानदार खातिरदारी करने की तैयारी कर रही हैं.

G-20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए होटल आईटीसी मौर्य में 400 कमरे बुक किए गए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बार दिल्ली के ताज होटल में ठहरने वाले हैं. जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में रुकेंगे.

G-20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के लिए आईटीसी मौर्य में 400 कमरे बुक किए गए हैं. ‘ईटी नाउ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन के रहने के लिए 400 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं. जिनमें उनके साथ उनके अधिकारी और दूसरी हस्तियां भी रहेंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने प्रतिनिधिमंडल और अन्य मेहमानों के साथ होटल के भव्य ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे. सूत्रों के मुताबिक पूरा आईटीसी मौर्य अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए रिजर्व कर लिया गया है.

क्रेडिट-सूचना विभाग सोशल प्लेटफार्म

ताज होटल में ठहरेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस बार दिल्ली के ताज होटल में ठहरने वाले हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) होटल शांगरी-ला में रुकेंगे. सुनक की यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी के लिए होटल शांगरी-ला में तैयारियां जोरों पर हैं. उनके साथ जर्मनी के अधिकारी भी होटल में रुकेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) दिल्ली में क्लेरिजेस होटल में ठहरेंगे. यह होटल राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आने वाले अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम भी करेगा. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) अपने दोरे के दौरान दिल्ली के इंपीरियल होटल में रुकेंगे.

मौर्य होटल में पहले भी कर चूका है बड़े नेताओ की मेजबानी
G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के बंदोबस्त भी तेज कर दिए गए हैं. यूएस सीक्रेट सर्विस ने आईटीसी मौर्य की जांच-पड़ताल का काम भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार काफिले के पहुंचने की भी तैयारी चल रही है, जो उनकी दिल्ली यात्रा के दौरान उनके साथ रहेगा. होटल आईटीसी मौर्य ने पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा सहित कई अन्य देशों के राष्ट्रपतियों सहित कई प्रमुख नेताओं की मेजबानी की है.

दिल्ली के मौर्य होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए 400 कमरे बुक(सूत्र-सोशल प्लेटफार्म)
Back to top button