भारत की कोरोना के खिलाफ जंग पर पाक PM इमरान खान ने किया ट्वीट, कही यह बात

पाक PM imran khan

इस्लामाबाद। भारत में कोरोना वायरस की वजह से मचे हाहाकार के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया आई है।

इमरान खान ने खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की है। हालांकि, यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस तबाही मचा रही है। आज ही वहां एक दिन में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं।

इमरान खान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं।

हम हमारे पड़ोस और दुनिया में महामारी से पीड़ित सभी लोगों के शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना चाहिए।

जानते हैं पाकिस्तान में कोरोना से कैसे हैं हालात

पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की तबाही से अछूता नहीं है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई,

जबकि संक्रमण के 5,908 नये मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौत का यह आंकड़ा पिछले साल के बाद से सबसे ज्यादा है।

भारत में कैसे हैं कोरोना से हालात

भारत में भी कोरोना का कहर नए संक्रमितों और मौतों का हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले।

Back to top button