कोरोना: नए मामलों में गिरावट का दौर, एक्टिव केस अब सिर्फ आधा फीसदी

corona virus

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश से कोरोना संक्रमण के सिर्फ 14,623 नए मामले आए हैं। इस दौरान 197 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

रिकवरी रेट लगातार अपने उच्चतम स्तर पर है और बीते साल मार्च की तुलना में यह सबसे ज्यादा है। बीते 4 दिनों से लगातार कोरोना के 15 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं।

कोरोना के ताजा ट्रेंड को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो वह 2022 के मध्य का वक्त होगा। फिलहाल ऐसा होने की संभावना नहीं है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,446 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केसों का घटना भी लगातार जारी है और अब यह कुल मामलों का सिर्फ 0.52 फीसदी ही रह गया है। देश में कोरोना के अब सिर्फ 1,78098 एक्टिव केस ही रह गए हैं। यह पिछले 229 दिनों में सबसे कम हैं।

कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.15 फीसदी तक पहुंच गई है, जो कि पिछले साल मार्च से अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीते 117 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है।

वहीं, देश में अब तक 99.12 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है और अगले कुछ दिनों में ही भारत 100 करोड़ खुराकें देने का रिकॉर्ड भी बना लेगा।

Back to top button