News Update: नये साल में नये बदलाव, कहीं बिगड़ ना जाये बजट

New Rules: नया साल हमेशा अपने साथ कुछ बदलाव लेकर आ रहा है. 1 जनवरी से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों से कुछ जगह आपको फायदा होगा तो कुछ जगह आपकी जेब पर बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि 1 जनवरी, 2024 से क्या क्या बदलाव होने जा रहे हैं.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सबसे पहले जानते हैं नए साल में कहां ज्यादा कमाई होगी. 1 जनवरी से फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज 0.20% बढ़ गया है. अब इस योजना में निवेश करने पर सालाना 8.20% ब्याज मिलेगा.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

पिछले महीने दिसंबर में एक के बाद एक कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम जनवरी से बढ़ाने के ऐलान कर दिए थे. इनमें मारुति, महिंद्रा, होंडा, MG और टाटा जैस कंपनियां शामिल हैं. हालांकि कंपनियों ने अभी अपनी साइट पर वाहनों के नए दाम अपडेट नहीं किए हैं. टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ाए हैं.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

नए साल से कुछ नए नियम भी प्रभावी हो गए हैं. अब नया सिम कार्ड खरीदना पहले जितना आसान नहीं होगा, क्योंकि सिम खरीदने पर ग्राहकों को सिर्फ e-KYC) करनी होगी. आज से पेपर बेस्ड KYC पूरी तरह से बंद हो गई है.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी पेमेंट ऐप्स और बैकों को ऐसे UPI IDs को डीएक्टिवेट करने को कहा था जो एक साल से ज्यादा समय से एक्टिव न हों. इसके लिए आखिरी तारीख 31, दिसंबर 2023 थी.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

इसके अलावा, NPCI 1 जनवरी 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए UPI लॉन्च करेगा. इससे इन्वेस्टर्स UPI के जरिए पेमेंट करके शेयर्स खरीद संभव होगा, हालांकि शुरुआत में यह सर्विस कुछ ही यूजर्स को मिलेगी.

ब्लू डार्ट समेत एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स ब्रांड्स ऑपरेट करने वाले DHL ग्रुप ने 1 जनवरी से पार्सल भेजने के दाम में 7 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आज से आधार कार्ड में गलती ठीक कराने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

हर वर्ष की तरह इस बार भी कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और जिंदगी दोनों पर असर पड़ता है. 1 जनवरी से जहां कुछ चीजों के दाम बढ़े हैं तो कुछ चीजें सस्ती भी हुई हैं. इसके अलावा, खास योजनाओं पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.

Back to top button